यंगस्टर्स क्लब ने प्राइमरी स्कूल में करवाया वाइट वॉश।

क्लब के सदस्य।
Spread the love
पठानकोट, 11 नवंबर, सूरज सैनी:- यंगस्टर्स क्लब पठानकोट की ओर से चेयरमैन दीपक पंडित और प्रधान नवीन महाजन की अध्यक्षता में सरकारी प्राइमरी स्कूल सरना में एक प्रोजेक्ट रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के सरपरस्त वरिंदर सागर उपस्थित हुए। चेयरमैन दीपक पंडित ने बताया कि क्लब ने स्कूल में वाइट वॉश, स्लोगन लिखवा कर व पेंटिंग करवाकर सरकारी स्कूल को स्मार्ट स्कूल में बदला है। उन्होंने कहाकि क्लब समय-समय पर स्कूल के मेधावी व जरूरतमंद विद्यार्थियों का सहयोग करता रहेगा। इस मौके पर सरपरस्त वरिंदर सागर, चेयरमैन दीपक पंडित, प्रधान नवीन महाजन, परमिंदर सिंह, विनोद रामगढ़िया, राकेश कुमार, पूनम आदि उपस्थित थे।
