अपने निवास पर विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधान हेतु दिए गए जरूरी दिशा निर्देश।

लोगों की समस्याएं सुनते हुए विधायक जोगिंदर पाल।
सुजानपुर/पठानकोट, 13 नवंबर, सूरज सैनी:- विधायक जोगिंदर पाल ने श्यामपुर स्थित अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याओं को सुना और उनकेे मौके पर समाधान हेतु दिशा निर्देश जारी किए। इस मौके पर गुगरा निवासी पवन कुमार ने विधायक जोगिंदर पाल को बताया कि उनकी लड़की जालंधर मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. कर रही है जिसका चौथा वर्ष चल रहा है लेकिन पंजाब सरकार द्वारा अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को वर्ष 17, 18 केे स्कॉलरशिप के पैसे मेडिकल कॉलेजों को ना मिलने के कारण कॉलेज प्रबंधकों द्वारा विद्यार्थियों को परेशान किया जा रहा है। उनको 15 मार्च को होने वाले पेपरों में नहीं बैठने दिए जाने संबंधी डराया जा रहा हैै। इसके अलावा विद्यार्थियों से एफिडेविट भी मांगा जा रहा है कि अपनी फीस शीघ्र जमा कराएं। इस मौके पर एक अन्य व्यक्ति करतार सिंह द्वारा अपने गांव की समस्या से विधायक को अवगत करवाते हुए बताया गया कि उनके गांव कलेसर में मंडी बोर्ड द्वारा नाला बनाया जा रहा है जोकि वाटर सप्लाई की पाइप के ऊपर ही बनाया जा रहा है। उन्होंने नाला सही बनाने की मांग रखी है। इस मौके पर विधायक जोगिंदर पाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों की फीस में राहत दिलाने के लिए उन्होंने कैबिनेट मंत्री से फोन पर बात करके कॉलेज प्रबंधकों को आदेश जारी करने के लिए कहा ताकि बच्चों को राहत मिल सके। वही गांव कलेसर की समस्या के लिए उन्होंने मंडी बोर्ड के एस.डी.ओ. तथा वाटर सप्लाई सैनिटेशन के एस.डी.ओ. को कहाकि मौका देखकर समस्या का हल किया जाए। इस मौके पर सुमन जोशी, सरपंच बोबी , सरपंच संतोष कुमारी मिर्जापुर, साबू, सुनील कुमार, जगतार चांद बिट्टू कुमार आदि उपस्थित थे।
