विक्की जैलदार इलेवन बनी रुद्राक्ष क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता।

RUDRAKSH CRICKET NEWS

विजेता टीम को सम्मानित किए जाने का दृश्य।

Spread the love

कांटे की टक्कर में महादेव इलेवन को 6 विकेट से हराया।

RUDRAKSH CRICKET NEWS
विजेता टीम को सम्मानित किए जाने का दृश्य।

पठानकोट, 10 नवंबर, सूरज सैनी:-  लमीनी स्टेडियम में रुद्राक्ष क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में विक्की जैलदार की टीम विजेता घोषित की गई। अध्यक्ष गगन ठाकुर के नेतृत्व में करवाए गए टूर्नामेंट में सिया इंटरप्राइजेस के मालिक अभिषेक शर्मा, डॉ. एम.एल. अत्री, सुजानपुर से महिंद्र बाली, कठुआ से शाहरुख खान बतौर विशेषातिथि शामिल हुए। जबकि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल विज बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए और विजेता टीम को नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। गगन ठाकुर और सर्बजीत मिट्ठू ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महादेव इलेवन को शुरूआत में ही भल्ला की विकेट खोकर पहला झटका लगा, उसके बाद लाडा और चीनू ने टीम का स्कोर 50 पार करवाया। चीनू के बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे सतीश ने 12 रन बनाए, रिक्की ने बेहतरीन शॉट खेलते हुए 14 गेंदों पर 24 रन जड़े पर टीम के 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। जिसकी बदौलत पूरी टीम 20वें ओवर में ऑलआउट हो गई। लाडा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। जवाब में उतरी विक्की जैलदार की टीम के ओपनर बल्लेबाज सुरिन्द्र ने धमाकेदार शुरूआत कर मैच को एक तरफा कर दिया। सुरिन्द्र ने 46 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। अभिषेक ने उनका साथ देते हुए 19 गेंदों में 30 रन बनाए। विक्की जैलदार की टीम ने 4 विकेट के नुक्सान पर 15वें ओवर में मैच और टूर्नामेंट अपने नाम किया। मैन ऑफ दि मैच से 3 विकेट चटकाने वाले राहुल को नवाजा गया। विक्की जैलदार टीम को 1 लाख, उपविजेता टीम महादेव इलेवन को 51 हजार और मैन ऑफ दि सीरिज लाडा को 11 हजार रुपए नगद और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन ठाकुर स्वर्ण सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, मेंटर रिक्की ठाकुर, हेड कैशियर सुधर्म शर्मा, महासचिव संदीप शर्मा, लीगल एडवाइजर तुषार साबी, सर्बजीत मिट्ठू, आर्गेनाइजर पंकज महाजन और अजय कुमार के अलावा, राकेश ठाकुर, गौरव, बावा जोशी, मोहन लाल, नरेश, अभिषेक, अश्वनी, राजकुमार, पी.एस. चांडल, शालू, विनोद, बब्बू, पारूल, मिट्ठू, साहिल, शैन, बिल्लू, बंटी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!