ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार आयोजित।

रिफ्लेक्टर लगाते हुए ट्रेफिक एजुकेशन सेल के अधिकारी।
पठानकोट, 13 नवंबर, सूरज सैनी:- शहीद भगत सिंह चौक में ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवराज व ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने संयुक्त रूप में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रकों, ऑटो व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर चल रहे वाहन दूर से आसानी से देखे जा सके। सब इंस्पेक्टर देवराज ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में धुंध पढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, धुंध पड़ने के कारण रात के अंधेरे में सड़कों पर चल रहे वाहन आसानी से नहीं दिखते जिसके चलते सड़क दुर्घटना हो जाती है। इसी के तहत आज ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं ताकि सड़क पर चल रहे वाहन आसानी से दिख जाए। इसी प्रकार ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में धुंध का प्रकोप बढ़ने वाला है इसके चलते लोग अपने वाहनों की हेड लाइट ठीक करवाने सहित वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। इसी प्रकार शराब पीकर ड्राइविंग ना करें ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर भारी भरकम चालान भुगतना पड़ सकता है। वहीं ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर देवराज, सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, ए.एस.आई. रविंदर पाल, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, हेड कांस्टेबल अश्वनी आदि उपस्थित थे।
