सवारी की जेब से मोबाइल उड़ाने वाले थ्री व्हीलर चालक किया पुलिस के हवाले, जमकर हुई छित्तर परेड।

उक्त थ्रीव्हीलर चालक की पिटाई करते लोग
नंगल, 08 नवंबर, करण चोपड़ा:- सवारी का मोबाइल चोरी करने वाले एक थ्री व्हीलर के चालक की लोगों ने जमकर छित्तर परेड करने के उपरांत पुलिस के हवाले कर देने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ लोग एक थ्री व्हीलर पर सवार होकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर सवारी ने देखा कि उसका मोबाइल जेब से गायब है और इसी दौरान थ्रीव्हीलर चालक जा चुका था। उक्त सवारी थ्री व्हीलर को ढुंढते हुए फिर बस स्टेंड आ पहुंची और उसने उक्त थ्री व्हीलर चालक से मोबाइल के बारे में पूछा तो थ्रीव्हीलर चालक ने उसके पास मोबाइल होने से मना कर दिया लेकिन जब सवारी ने अपने मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल की घंटी उक्त थ्री व्हीलर के चालक की जेब में बजी, यह देख कर वहां उपस्थित लोगों व थ्री व्हीलर चालकों का गुस्सा सातवे आसमान पर जा पहुंचा और उक्त थ्री व्हीलर चालक की जमकर छित्तर परेड करने के उपरांत पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर उपस्थित थ्री व्हीलर चालकों ने रोष भरे अंदाज में कहाकि कुछ कथित तौर पर नशेड़ी किस्म के लोग इस धंधे में आ गए है और उनकी इस तरह की हरकतों के कारण ईमानदार थ्री व्हीलर चालक भी बदनाम हो रहे है।
