तलवाड़ा के एतिहासिक सिद्ध बाबा भरथरी मन्दिर में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा धुमधाम से संपन्न।

प्रवचन करते कथा वाचक पं. प्रेम चंद व उपस्थित संगत
Spread the love
कथा वाचक पं. प्रेम चंद ने भगवान श्री कृष्ण व रूकमणी के विवाह की कथा सुना संगत को किया निहाल।
नंगल, 27 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर नंगल के निकटवर्ती गांव तलवाड़ा के एतिहासिक सिद्ध बाबा भरथरी मन्दिर में आयोजित सात दिवसिय श्री मद् भागवत सप्ताह कथा संपन्न हुई। कथा की समापती के दिन कथा वाचक पंडित प्रेम चंद ने उपस्थित संगत को भगवान श्री कृष्ण व रूकमणी विवाह की कथा सुनाकर निहाल किया। इस मौके पर कथा वाचक पं. प्रेम चंद ने कहाकि सच्चे मन से भागवान को याद करने पर भगवान आप को दर्शन देंगे और वह दर्शन चाहे किसी भी रूप में क्यों ना हो। इस मौके पर बिशन दास, मंगल, सुरिंदर वैद्य, कृष्ण दत्त, गौरव, बलराज कौशल, राज कुमार, कृष्णा, ममता, संतोष, विनोद, ओम प्रकाश, मुकेश, रवि, अश्वनी, विनय,
NEWS SPONSERED BY:-
GUPTA PETHA SWEETS
VILLAGE- KATHERA, NANGAL DAM
DISTT- ROPAR, PUNJAB.
AND
KALGIDHAR FURNITURE HOUSE
NANGAL BHALLAN ROAD
BHALLAN
