स्पीकर राणा के.पी. सिंह आज कर्मभूमि वैलफेयर ट्रस्ट की तरफ से लगाए जा रहे मुफ़्त डाक्टरी सहायता कैंप का करेंगे उदघाटन।
Spread the love
पंडित जवाहर लाल नहरू के जन्म दिवस के मौके पर नंगल में होने वाले समारोह में राणा के.पी. करेंगे शिरकत।
नंगल, 14 नवंबर, मिडिया कोप्स:- पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह आज 10 बजे लाला लाजपत राय, सिवल अस्पताल नंगल में कर्मभूमि वैलफेयर ट्रस्ट की तरफ से लगाए जा रहे मुफ़्त डाक्टरी सहायता कैंप का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत राणा के.पी. सिंह, आई. ब्लाक नंगल में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नहरू जी के जन्म दिवस को समर्पित समागम में शिरकत करेंगे। इस बात की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई । शाम 8.30 बजे स्पीकर राणा के.पी. सिंह सत्गुरू कबीर भवन, श्री आनंदपुर साहिब में 10वीं महफि़ल पीरों दी में शामिल होंगे।
