श्री राम मंदिर के निर्माण का ऐतिहासिक फैसला को लेकर खत्री सभा ने बांटे लड्डू।

SHRI RAM MANDIR NEWS

लड्डू बांटते समय की तस्वीर।

Spread the love
SHRI RAM MANDIR NEWS
लड्डू बांटते समय की तस्वीर।

पठानकोट, 10 नवंबर, सूरज सैनी:- माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले में श्री राम मंदिर के निर्माण का ऐतिहासिक फैसला सुनाया गया है। जिसके चलते आज खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष संजय आनंद की अध्यक्षता में खत्री भवन में इस ऐतिहासिक फैसले पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लड्डू बांटे गए। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय आनंद ने कहाकि करीब 150 वर्ष के बाद यह ऐतिहासिक फैसला आया है और सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि यहां हिंदू धर्म के लोगों द्वारा श्री राम मंदिर की सबसे पहले पूजा की जाती थी और अब सबसे पहले श्री राम मंदिर का ही निर्माण होना चाहिए। इस फैसले से पूरे देश के लोगों में खुशी हैं। उन्होंने साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की जिसमें श्री राम मंदिर के साथ-साथ मस्जिद के लिए भी अलग से जगह देने का आदेश दिया गया है। उन्होंने अपील की कि सभी धर्मों के लोगों को आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ रहना चाहिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय पासी, कैसियर राकेश खन्ना, चेयरमैन आदेश स्याल, सीनियर उपाध्यक्ष सुशील महेंद्रू, चीफ एडवाइजर अवतार अबरोल, पी.आर. पासी, योगी सेठ कुलदीप वालिया, वरिंदर पुरी दीपक कक्कड़, पंकज तुली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!