श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व हेतु वाल्मीकि भाईचारें में है उत्साह:- मट्टू।

बैठक में जानकारी देते हुए प्रधान तुलसी राम मट्टू।
नंगल, 10 नवबर, मीडिया कोप्स:- भगवान वाल्मीकि मंदिर प्रांगण में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक बैठक का आयोजन प्रधान तुलसी राम मट्टू की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर प्रधान तुलसी राम ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरु पर्व के उपलक्ष्य में जो शहर में नगर कीर्तन निकाला जा रहा है उसमें वाल्मीकि सभा उत्साह से शामिल होगी। इसके अलावा भगवान वाल्मीकि मंदिर के गेट समक्ष नगर कीर्तन का स्वागत भी वाल्मीकि सभा द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहाकि गुरुपर्व को लेकर वाल्मीकि भाईचारे में बहुत ही बड़ा उत्साह है। इस अवसर पर मदन लाल सिद्धू, रघुबीर सिंह, चमन लाल, ओम प्रकाश गिल, सतपाल, सोनू, वाली राम लुभाया, विश्वनाथ मट्टू, सोहन लाल, राज कपूर, राजेंद्र गिल्ल्, अमन गिल आदि उपस्थित थे।
