श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित हुआ भव्य नगर कीर्तन।

सैक्टर-2, टाईप-टू में नगर कीर्तन की अगुवाई करते पांच प्यारों का स्वागत किए जाने का दृश्य

Spread the love

पांच प्यारों की अगुवाई से माहौल बना भक्तिमय, जगह-जगह हुआ स्वागत।

NAGAR KIRTAN NEWS
सैक्टर-2, टाईप-टू में नगर कीर्तन की अगुवाई करते पांच प्यारों का स्वागत किए जाने का दृश्य

 

NAGAR KIRTAN NEWS
गतखा प्रदर्शन करते सिक्ख नौजवान।

नंगल, 10 नवबर, मीडिया कोप्स:- श्री गुरु नानक देव जी के 550वेंं प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 2 नया नंगल कमेटी की ओर से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया और इस नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पावन स्वरूप जो मनमोहक पालकी में सुशोभित किया गया था वह सभी के आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर विधिवत रूप से उक्त नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पांच प्यारों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना डाला। यह नगर कीर्तन नया नंगल सेक्टर 2 सिंह सभा गुरुद्वारा से शुरू होकर सेक्टर वन, सेक्टर दो से होता हुआ श्री बाल्मीकि मंदिर पहुंचा जहां वाल्मीकि भाईचारे ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। वहीं श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी की ओर से शिवालिक कॉलोनी, सेक्टर 2 मार्केट, सेक्टर-2 टाइप 2 कालोनी व सेक्टर 5 की संगतों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। नगर कीर्तन में संगत के लिए अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी संगत द्वारा आयोजन किया गया था। यह नगर कीर्तन क्षेत्रों का भ्रमण करता हुआ श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तप स्थली गुरुद्वारा विभोर साहिब में जाकर संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में गतखे का जौहर दिखाने वाले सिक्ख नौजवानों ने भी खूब वाह-वाही लूटी। इस नगर कीर्तन का अलग-अलग जत्थे बंदियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया जहां संगत के लिए कई प्रकार के मिष्ठानों का आयोजन भी संगत द्वारा किया गया। इस मौके पर सिंह सभा सैक्टर-2 गुरुद्वारा सहिब के प्रधान हरजीत सिंह, महासचिव त्रिलोचन सिंह व कमेटी सदस्यों ने संगतों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहाकि जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व हम सबको मिलजुल कर आपसी भाईचारे सांझ को कायम रखते हुए मनाना चाहिए और हमें गुरु साहिब जी द्वारा दिखाए गए सिद्धांतों का पालन करते हुए मनाना चाहिए। इस मौके पर सेक्टर 2 नया नंगल टाइप 2 में समाज सेवक नरेंद्र सिंह चंगियाड़ा, डा. गुरप्रीत सिंह, बी.पी. सिंह, जसवीर सिंह, त्रिलोक सिंह, सुधीर कुमार, जीत कुमार, संतोष सिंह सोढ़ी, जोबन सिंह, त्रिलोचन सिंह, बक्शी सिंह, सुखबीर सिंह, जप प्रीत सिंह, राजू सूरी आदि ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!