शिवसेना भारतीय की ओर से लगाया गया फ्री मेडिकल कैंप।

कैम्प के दौरान की तस्वीर।
अमृतसर, 12 नवंबर, अमित कुमार:- शिवसेना भारतीय की ओर से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन मैजिक ईयर्स इंटरनेशनल स्कूल कश्मीर एवेन्यू मैं किया गया जिसकी अध्यक्षता शिवसेना भारतीय के कैप्टन साहिल अग्रवाल उपप्रमुख ने की। इस मेडिकल कैंप में मुख्य मेहमान के रूप में विशेष तौर से उपस्थित हुए शिवसेना भारतीय के राष्ट्रीय प्रमुख अजय सेठ। अपने संबोधन में अजय सेठ ने कहाकि लोगों की अच्छी सेहत के लिए शिवसेना भारतीय की तरफ से यह पहला फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है। इस कैंप में सराहनीय कार्य करते हुए अमनदीप अस्पताल की डॉक्टरों की स्पेशल टीम ने लोगों का चेकअप किया। इस मेडिकल कैंप में लगभग 300 लोगों का चेकअप किया गया और उनको फ्री दवाइयां भी बांटी गई। अजय सेठ और कैप्टन साहिल अग्रवाल ने कहाकि ऐसे फ्री मेडिकल कैंप लोगों के स्वास्थ्य के लिए लगाते रहेंगे। इस कैंप में डॉक्टर अरुण महाजन, लक्की, मनीश, हीरालाल, रामू मौजूद थे।
