सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल में करवाई गई क्विज प्रतियोगिता।

QUIZ COMPITITION IN SAINT SOLDIER DEVINE PUBLIC SCHOOL NANGAL

सन्मानित किए गए बच्चों के साथ अध्यापक।

Spread the love
QUIZ COMPITITION IN SAINT SOLDIER DEVINE PUBLIC SCHOOL NANGAL
सन्मानित किए गए बच्चों के साथ अध्यापक।

नंगल, 07 नवंबर, करण चोपड़ा:- नया नंगल स्थित सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल से कक्षा चार व पांच में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के उदेश्य से 6 समूहों में बांट कर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसके संबंध में जानकारी देते हुुुए स्कूल के डायरेक्टर वाई.पी. कौशल ने बताया कि शिवा जी, महाराजा रणजीत सिंह, गुरू गोबिंद सिंह जी व महाराणा प्रताप हाऊस के बीच आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पुछे और बच्चों ने पुछे गए सवालों का बाखूबी जवाब दिया। उन्होने कहाकि इस प्रतियोगिता में गुरू गोबिंद सिंह हाऊस की शुभम, भावना, खुशी व दीपिका ने प्रथम, शिवा जी हाऊस की जसलीन कौर, हरशरण अटवाल, हरसिमरन कालिया व लक्ष्य ने दुसरा और महाराज रणजीत सिंह हाऊस की कोमलप्रीत, आस्था, रागिनी व मोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के डायरेक्टर वाई.पी. कौशल, स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मल वासुदेवा ने विजेता टीमों के समानित करने के साथ साथ बधाई देते हुए कहाकि छात्र-छात्राओं के सामान्य ज्ञान में बृद्धि हेतु इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल में अकसर करवाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!