सेफ्टी नियमों के तहत ही ग्राहक गैस सिलेंडर का प्रयोग करें, बुकिंग को यकीनी बनाएं:- मुख्य प्रबंधक प्रकाशन पी।

जानकारी देते हुए चीफ मैनेजर एलपीजी सेल प्रकाशन पी
नंगल, 28 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के दिशा निर्देशों के तहत गैस उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के उद्देश्य से गैस एजेंसियों में चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी के तहत इंडेन समभागीय कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से नंगल सबडिवीजन के अधीन आती गैस एजेंसियों की प्रकाशन पी मुख्य प्रबंधक एल.पी.जी. सेल की ओर से निरीक्षण किया गया एवं गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर को दिशा निर्देश दिए गए की भविष्य को मद्देनजर रखते हुए सभी गैस एजेंसी डिस्ट्रीब्यूटर अपने अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाए और प्रत्येक ग्राहक को समय पर घर तक सप्लाई दे जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जाए। उन्होंने गैस एजेंसी मालिकों को निर्देश देते हुए कहा प्रत्येक ग्राहक को सिलेंडर लेने से पूर्व पी.डी.सी. प्री डिलीवरी चेक करके ही दें जिसमें उपभोक्ता भी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहाकि प्रत्येक उपभोक्ता सिलेंडर लेने से पहले 9781324365 ऑनलाइन आई.वी.आर.एस. बुकिंग अवश्य करवाएं जो 24 घंटे उपलब्ध है जिसमें अब ग्राहक की सहूलियत को देखते हुए व्हाट्सएप नंबर 7588888824 भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा डिलीवरी मैन से गैस सिलेंडर लेने से पहले सिलेंडर मे लगी सील की जांच के उपरांत डिलीवरी मैन को दिए गए चेकिंग यंत्रों जैसी ओ रिंग और लीक डिटेकटर के माध्यम से गैस लीकेज चेक करवाएं और वजन करवाने के उपरांत ही सिलेंडर प्राप्त करें और उपभोक्ता दिए गए कैश मेमो पर अपने हस्ताक्षर अवश्य करें। उन्होंने ग्राहकों को अपील करते हुए कहाकि सरकार द्वारा जारी की गई डिजिटल ट्रांजैक्शन जैसे कि पेटीएम, पॉज मशीन, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, भीम एप के माध्यम से भी ग्राहक अपनी राशि का अनुदान कर सकता है जोकि सुरक्षित एवं सरल है और ग्राहक इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी किए गए सेफ्टी नियमों के तहत ही उनकी पालना करें जो समय-समय पर गैस एजेंसियां शहर शहर गांव गांव में सेफ्टी कैंप के माध्यम से देती है जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना ना घटे। इस मौके पर अशोका गैस एजेंसी से मनु सचदेवा, चिराग गैस एजेंसी से सुपिंदर जीत सिंह, नंगल गैस एजेंसी से मैडम आरती, सुरेश इंडेन से वरुण कुमार उपस्थित थे।
