रेलवे रोड प्राइमरी स्कूल में बच्चों को समझाई गई गुड टच्च और बैड टच्च की बाते।

बच्चों को बाल कहानियों की किताबे भेट करने का दृश्य।
नंगल, 10 जनवरी, मीडिया कोप्स:- जिला जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की मैंबर व नारी चेतना मंच की अध्यक्ष मैडम कैलाश ठाकुर ने सरकारी प्राइमरी स्कूल रेलवे रोड का दौरा किया। इस दौरान बच्चों के साथ होने वाले शरीरिक शोषण की घटनाओं पर काबू पाने के लिए मैडम कैलाश ठाकुर स्कूल के बच्चों से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया। इसके साथ ही उन्होंने बुरी मानसिक्ता वाले घटिया लोगों से बचने के लिए बच्चों को गुड टच्च व बैड टच्च की बाते समझाई।
NEWS SPONSERED BY:-
SCHOOL TIME UNIFORM
ADDA MARKET, NANGAL DAM
DISTT-ROPAR, PUNJAB
इस दौरान उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बाल साहित और किताबे पढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया के ऐसी किताबे पढऩे से बच्चे अपनी शख्सियत को बेहतर बना सकते है। इस मौके पर उन्होंने अपनी किताबे रुख बोल पए और भूत भाग गया भी स्कूल को भेंट की। इस दौरान स्कूल मुखी मैडम उमा, स्टेट अवार्डी अध्यापक विकास वर्मा, मैडम भारती शर्मा, अमिता व उमेश ठाकुर विशेष तौर उपस्थित थे। इस दौरान कैलाश ठाकुर ने स्कूल का दौरा करके स्कूल के अध्यापकों व बच्चों की कार्यप्रणाली की सराहना की।
GUPTA PETHA SWEETS
VILLAGE-KATHERA, NANGAL DAM
DISTT-ROPAR, PUNJAB
इसके बारे में जानकारी देते हुए स्टेट अवार्डी अध्यापक विकास वर्मा ने कहाकि मैडम कैलाश ठाकुर ने जिस तरह बच्चों को गुड टच्च व बैड टच्च की बाते समझाई काबिले तारीफ है। हम सभी को अपने बच्चों को ऐसी बातों का ज्ञान देना चाहिए। क्योंकि समाज में ऐसे गंदी सोच वाले इंसान भी है जो छोटे बच्चों की मासूमीयत का नजायज फायदा उठाते है। जिससे बच्चों का बचपन ही खतरे में पढ़ जाता है।
KALGIDHAR FURNITURE HOUSE
NANGAL BHALLAN ROAD
BHALLAN
