पठानकोट में नटवरलाल सक्रिय, महाजन टेलिकॉम को लगाया चुना।

जानकारी देते हुए दुकानदार।
पठानकोट, 10 जनवरी, सूरज सैनी:- डाकखाना चौक में स्थित महाजन टेलीकॉम को एक नटवरलाल ने चूना लगा दिया। प्राइवेट बैंक के नाम पर स्वाइप मशीन देने का झांसा देकर दुकानदार से दो क्रॉस चेक लिए। नटवरलाल ने अपने पेन से फॉर्म देकर भरवाया एवं क्रॉस चेक पर साइन भी ले लिए। दुकान के मालिक राहुल महाजन से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक आदमी दोपहर 1:00 बजे दुकान पर आया एवं उन्हें किसी प्राइवेट बैंक की स्वाइप मशीन फ्री देने की बात कही, जिसके लिए उसने मुझे कुछ कागजात पूरे करने की बात कही। उसने मुझसे मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, एवं दो क्रॉस चेक मांगे। राहुल महाजन ने बताया कि उन्होंने सभी डॉक्यूमेंट आदमी को दे दिए। इसके बाद उस आदमी ने मुझे अपना मैजिक पेन देकर साइन करने को कहा जोकि मैंने कर दिए। उसके बाद वह हमें 2 दिन का टाइम देकर चला गया। लगभग 2:00 बजे के आसपास हमें बैंक की ओर से मैसेज आता है कि आपके बैंक अकाउंट से 98 हजार ₹400 की रकम निकाल ली गई है। तब हमें पता चला कि उसका पेन कोई आम नहीं मैजिक पेन था। अभी तक हमने मैजिक पेन के बारे सुना था। हम पुलिस प्रशासन से प्रार्थना करते हैं कि इन जैसे नटवरलाल को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि और लोगों के साथ ऐसी घटना न घटित हो।
