नवनियुक्त योजना बोर्ड के चेयरपर्सन ने मुख्यमंत्री व स्पीकर का किया आभार व्यक्त।

रमेश चंद्र दसग्राई।
नंगल, 28 दिसबर, मीडिया कोप्स:- पंजाब सरकार की ओर से मुझे जिला योजना बोर्ड रोपड़ का चेयरपर्सन बनाकर जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे पूरी लगन व ईमानदारी के साथ निभाऊँगा और कांग्रेस पार्टी के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करूँगा। यह शब्द आज यहां विशेष बातचीत के दौरान नवनियुक्त चेयरपर्सन रमेश चंद्र दसग्राईं ने कहे। उन्होंने कहाकि वह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व विधानसभा के स्पीकर एवं हलका विधायक राणा कंवर पाल सिंह के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने मेरी पार्टी के प्रति वफादारी व कड़ी मेहनत को देखते हुए मुझे यह नियुक्ति दी है और उनकी ओर से मुझ पर जताए गए इस विश्वास को में टूटने नहीं दूंगा।
NEWS SPONSERED BY:-
ADVOCATE ASHUTOSH SINGH PATIAL
DISTT COURTS ROPAR, PUNJAB.
DISTT COURTS UNA, HIMACHAL PRADESH.
जिक्रयोग है कि टकसाली कांग्रेसी परिवार से संबंधित रमेश दसग्राई, स्पीकर राणा के.पी. सिंह के खासम-खास माने जाते हैं। उन्होंने अपनी राजनीति का सफर गांव दसग्राई की सरपंची से शुरू किया और 20 वर्ष तक गांव के सरपंच रहे हैं। इसके अलावा वह 2003 में रोपड़ सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक श्री आनंदपुर साहिब जोन से डायरैक्टर चुने गए और 2005 से 2008 तक रोपड़ कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैंन रहे हैं। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस नंगल के प्रधान संजय साहनी, उमाकांत शर्मा, पूर्व जिला योजना बोर्ड के चेयरमैंन अशोक स्वामीपुर, अशोक सैनी, सुरिंदर पमा, प्रताप सैनी, दीपक नंदा, टोनी सहगल आदि ने निवनियुक्त चेयरपर्सन रमेश दसग्राई को बधाई दी है।
GUPTA PETHA SWEETS
VILLAGE- KATHERA, NANGAL DAM.
DISTT- ROPAR, PUNJAB
AND
KALGIDHAR FURNITURE HOUSE
NANGAL BHALLAN ROAD
BHALLAN.
