श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित नेचर पार्क किया गया लोगों को अर्पित।

NATURE PARK

नेचर पार्क लोगो के लिए खोलते हुए

Spread the love
NATURE PARK
नेचर पार्क लोगो के लिए खोलते हुए

पठानकोट, 13 नवंबर, सूरज सैनी:- फोरैस्ट डिवीजन पठानकोट द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आज डल्होजी रोड स्थित पिछले कई माह से निर्मित नेचर पार्क का लोकार्पण किया गया। फोरैस्ट विभाग की ओर से आयोजित समारोह की अध्यक्षता डी.एफ.ओ. डा. संजीव तिवारी आई.एफ.एस. ने की। विधायक अमित विज मुख्य मेहमान के रूप में जबकि ए.डी.सी. अभिजीत कपलिश आई.ए.एस., चेयरमैन इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट विभूति शर्मा, लायंस क्लब के पी.डी.जी. सतीश महेन्द्रु विशेष रूप से शामिल हुए। सर्वप्रथम विधायक अमित विज ने अपने कर-कमलो से नेचर पार्क का रिबिन काटकर शुभारम्भ किया तथा वन जागरूकता अभियान के तहत पार्क के इर्द-गिर्द पौधे रोपित किए। विभाग की ओर से आयोजित समारोह में डी.एफ.ओ. संजीव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह पर नेचर पार्क निर्मित किया गया है यह शहर का मुख्य पार्क था और जैसे ही लोग इस छाोर से शहर में प्रवेश करते थे तो यहां विशाल कूड़े के ढेर लगे होते देखकर हर कोई नाक सिकुड़ता था। उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके विभाग ने निर्माण दि हैल्पिंग हैंड संस्था के साथ मिलकर इसको सुंदर पार्क के रूप में तब्दील किया है ताकि लोग यहां सैर कर सकें और साथ ही पर्यावरण को भी स्वच्छ रख सकें। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए 5 नानक बागीची जिले में स्थापित की गई थी जिसमें एक बगीची इसी पार्क के साथ निर्मित की गई है जिसमें जापानी तकनीकी से 550 पौधे लगाकर तैयार की गई है। डी.एफ.ओ. तिबाड़ी ने बताया कि छह माह के भीतर यह बगीची बिल्कुल तैयार हो जाएगी और लोगों के लिए खोल दी जाएगी। उन्होंने कहाकि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत इस वर्ष यह चौथा पार्क तैयार किया गया है, पहला पार्क मलिकपुर यू.बी.डी.सी. कैनाल रोड पर तैयार किया गया है। दूसरा पार्क सेना के साथ मिलकर पठानकोट सुजानपुर मार्ग पर तैयार किया है। तीसरा पार्क धार में जबकि चौथा पार्क नेचर पार्क के रूप में जो आज जनता को समर्पित किया गया है। तिवारी ने बताया कि इस पार्क को निर्मित करने का मुख्य उद्देश्य शहर के एंट्री प्वाइंट को सुंदर बनाना था क्योंकि जिस शहर की एंट्री ही गंदगी से भरी होगी उसके भीतर का पर्यावरण कैसा होगा यह अंदाजा ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहाकि विभाग का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि शहर को शुद्ध पर्यावरण उपलब्ध हो तथा लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके। नेचर पार्क के लोकार्पण करने के पश्चात विधायक अमित विज ने कहाकि आज अत्यंत शुभ दिन है क्योंकि आज के दिन श्री गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव है और गुरू जी भी पर्यावरण को शुद्ध रखने का संदेश देते हैं। उन्होंने कहाकि आज शुद्ध हवा का उदाहरण लेना है कि दिल्ली व बीजिंग जैसे शहरों में रहने वाले लोगों से मिलता है कि वह शुद्ध हवा के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहाकि आज तंदरुस्त व्यक्ति के लिए शुद्ध हवा बहुत जरूरी है और यह पार्क शहर के पर्यावरण को शुद्ध रखने हेतु पूर्ण सहयोग देगा। विधायक विज ने बताया कि टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए जहां सरकार वचनबद्ध है वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण के प्रति भी सजग है। जिसके तहत सरकार की ओर से 70 एकड़ में विशेष रूप से पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहाकि पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उनकी ओर से 7 लाख रुपये के करीब टाईलें लगाई जाएंगी तथा पार्क में आने वाले लोगों की सुविधा हेतु शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी जिसका निर्माण शीघ्र ही आरम्भ करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहाकि शहर के लोगों के लिए वह शीघ्र ही प्रोजैक्ट शुरू करने जा रहे हैं कि मामून, सिंबल चौंक से लेकर इस पर्यावरण पार्क तक सडक़ के दोनों तरफ एक विशेष पाथ बनाएंगे। अंत में विभाग की ओर से सभी अतिथियों को तथा पार्क बनाने हेतु सहयोग देने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. अवनीश चौधरी, डा. अरुण खेड़ा, राकेश बबली, अजय कुमार, संयम महेन्द्रु, युगल किशोर, पंकज अरोड़ा, राकेश वडैहरा, शमशेर सिंह, रोशन लाल सोनी, विजय कुमार, हैप्पी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!