नगर कौंसिल नंगल में फैले कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर कारवाई ना होने से भडक़ी एक पहल वैलफेयर सोसायटी, 20 दिनों में कारवाई ना हुई तो पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का खट खटाएंगे दरवाजा:– अजय शर्मा।

पत्रकारों से बात करते सोसायटी के महासचिव व अन्य।
नंगल, 11 नवंबर, करण चोपड़ा:- समाज सेवी संस्था एक पहल वैलफेयर सोसायटी ने आज प्रेसवार्ता कर नगर कौंसिल नंगल में फैले कथित भ्रष्टाचार पर सोसायटी द्वारा की गई शिकायत पर आज तक कोई कारवाई ना होने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी शिकायत का निपटारा 20 दिनों में ना हुआ तो इसकी शिकायत मुख्य सचिव पंजाब व पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में की जाएगी। पत्रकारों से रू-व-रू हुए सोसायटी के महासचिव अजय शर्मा ने कहाकि सोसायटी द्वारा नंगल नगर कौंसिल में फैले कथित भ्रष्टाचार की शिकायत 26-12-2013 को लोकपाल पंजाब, सी.बी.आई.,सी.वी.सी. से लेकर स्थानीय निकाय विभाग के पास तक की गई थी लेकिन उक्त शिकायात का निपटारा आज तक नही हुआ। इस बात का खुलासा सुचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ जिसमें कहा गया फिलहाल उक्त मामले की जांच पैंडिंग है। उन्होने कहाकि नगर कौंसिल के बीते कार्यकाल के दौरान 200 करोड़ का वजट पारित्त किया गया था जिसमें 40 करोड़ रूपए के पेवर लगाए गए थे। उन्होने कहाकि सोयायटी द्वारा सुचना के अधिकार के तहत नंगल के सतलुज पार्क प्रोजैक्ट में बनी कुत्रिम झील के लिए मंगवाई गई किशतियों व शहर में लगी हाई मास्ट लाईटों पर हुए खर्च की जानकारी मांगी गई थी लेकिन ना तो इसकी कोई जानकारी मिली और ना ही कोई कारवाई की गई। इस मौके पर दिलवाग सिंह चंदेल, प्रवीण दत्ता, रजिंदर सिंह, संदीप चंदेल व धर्मपाल इत्यादि भी उपस्थित थे।
