मोजोवाल की एक औरत के खिलाफ बलैक मेलिंग का मामला दर्ज।

एफ.आई.आर. की कापी की फोटो।
नंगल, 10 जनवरी, मीडिया कोप्स:- नंगल की पुलिस की तरफ से तहिसील नंगल के अधीन आते गांव मोजोवाल की एक औरत के खिलाफ बलैकमेलिंग का मामला दर्ज किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औरत की तरफ से नंगल के एक युवक के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में जबरजिनाह का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में औरत का पांच लाख रुपए में लिखती समझौता जबर जिनाह करने वाले युवक के परिवार के सदस्यों के साथ हुआ था। परिवार की तरफ से ढाई लाख रुपए दे दिए थे और औरत के वकील की फीस अलग से दी थी। औरत ने परिवार सदस्यों से कहा था के शिमले हाई कोर्ट में ब्यान होने के बाद बाकी के ढाई लाख मुझे दे देना। कोर्ट की तारीक आने पर औरत शिमले नही पहुंची। जब परिवार ने इस संबंध में औरत से पूछा तो उसने कहा के मुझे पांच लाख रुपए और चाहिए। युवक के परिवारिक सदस्यों ने इसकी शिकायत एसएसपी रोपड़ की कर दी। एस.एस.पी की तरफ से शिकायत नंगल थाना में भेज दी गई। पुलिस द्वारा तफतीश करने के बाद औरत के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार औरत द्वारा पहले भी दो लोगों के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज करवाए गए है।
जब इसके बारे में डी.एस.पी नंगल दविंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा के तफतीश करने के बाद मामला जरूर दर्ज किया जा चुका है। पर औरत पुलिस की ग्रिफत से बाहर है।
