महावीर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह आयोजित।

SOORAJ SAINI

विजेता बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक व मुख्यातिथि।

Spread the love
SOORAJ SAINI
विजेता बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक व मुख्यातिथि।

पठानकोट, 08 नवंबर, सूरज सैनी:- महावीर पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल समारोह प्रिंसिपल आशा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन विनोद शर्मा उपस्थित हुए और ज्योति प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। खेल समारोह में नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान 50 मीटर रेस में रितु प्रथम, मानवी द्वितीय व राघव तृतीय स्थान पर रहे। जंपिंग रेस में नंदिनी प्रथम, अधर्म द्वितीय व भूमि तृतीय स्थान पर रहे। चार्ट विद बॉल रेस में सोनाली व रिचा प्रथम, अमन, अर्चना व अनुराग द्वितीय तथा लक्षिता तृतीय स्थान पर रहे। फेचिंग द कॉइंस में विशाखा प्रथम, मुस्कान द्वितीय व महक तृतीय स्थान पर रहे। अंडर चेयर रेस में मलकीत प्रथम, अंशुमन द्वितीय व पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बास्केटबॉल रेस में डिंपल प्रथम, सोनू द्वितीय व रजनी तृतीय स्थान पर रहे। लेमन रेस में साक्षी प्रथम, निधि द्वितीय व पलक तृतीय स्थान पर रहे। बैलून रेस में शुभ प्रथम, कार्तिक द्वितीय व अंकुल तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी रेस में रितिक प्रथम, मानिक द्वितीय व विनय तृतीय स्थान पर रहे। थ्री लेग रेस में मेघा व सोनिया प्रथम, कंचन व मनीषा द्वितीय तथा नवजोत व खुशी तृतीय स्थान पर रहे। स्किपिंग रेस में दया व शिव प्रथम, कृष्णा महाजन द्वितीय व केशव तृतीय स्थान पर रहे। वन लेग रेस में मानसी मेहरा प्रथम, समिति द्वितीय तथा तनवी व वंशिका तृतीय स्थान पर रहे। फिलिंग बैलून ड्रॉप गिलास में सूरज प्रथम, अभिषेक द्वितीय व अभिराज तृतीय स्थान पर रहे। हूला हुप रेस में सूजल प्रथम, मुनीश द्वितीय व मुनीश्वर तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार खो-खो मुकाबले में नौवीं कक्षा विजेता रही। वन लेग सीनियर में दसवीं कक्षा विजेता रही। रस्सा कशी में नौवीं कक्षा विजेता रही। अंत में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन विनोद शर्मा, प्रिंसिपल आशा शर्मा, किशोरी लाल, अभिषेक शर्मा, अनीता शर्मा, गुरमीत कौर, उर्मिला अलका, डोली, दीपिका, नीता, दीक्षा, मनु, पूजा, निशा, नीरज सैनी, पल्लवी, रूही, सुनैना आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!