लाईफ स्किल एजूकेशन ट्रेनिंग शिविर के दौरान फिट इंडिया के नारे के साथ मैराथन आयोजित।

मैराथन को रवाना करते नेहरू युवा केंद्र के पंजाब/चंडीगढ़ जोन के डिप्टी डायरेक्टर सुरिंदर सैनी व अन्य
नंगल, 27 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- नेहरू युवा केंद्र रोपड़ द्वारा एक नूर क्लब के सहयोग से गांव पस्सीवाल में आयोजित लाईफ स्किल एजूकेशन ट्रेनिंग शिविर में नेहरू युवा केंद्र के पंजाब/चंडीगढ़ जोन के डिप्टी डायरेक्टर सुरिंदर सैनी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर शिविर में हिसा ले रहे टे्रनियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहाकि जिंदगी जीना एक कला है और जिसे जिंदगी जीने की कला आ गई वह व्यक्ति हर मुशकिलों को पीछे छोड़ते हुए बुलंदियों को प्राप्त कर लेता है। इस मौके पर उन्होने निरोग रहने के टिप्स भी दिए और फिट इंडिया के नारे के साथ ट्रेनियों के लिए आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौकेे पर डा. जी.एस. चट्ठा, कपिल देव थलूह, हरजिंदर सिंह, थनेश वर्मा, विकास वर्मा, हरदीप कौर, शिखा जोशी व रेनू इत्यादि भी उपस्थित थे।
