लक्षमी नारायण मंदिर के हाल में लगी आग।

आग बुझाने के बाद की फोटो।
नंगल, 27 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- लक्षमी नारायण मंदिर में एक प्रोगराम के बाद मंदिर के हाल में जलाई गई ज्योति के कारण हाल में आग लग गई। जिससे हाल में पढ़ी पालकी, धार्मिक किताबों, धार्मिक फोटो व मैट आदि आग में पूरी तरह से जल के राख हो गए। मंदिर में लगी आग से जानी नुकसान का बचाव रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए टोनी सहगल ने बताया के मंदिर में चल रही प्रार्थना सभा 3 बजे के करीब खत्म हुई। पालकी की जगह पर रखी ज्योत के कारण साढे चार बजे पालकी को आग लग गई। आग की लपटें देख कर मंदिर में काम कर रहे मिसत्रियों ने इसकी जानकारी मंदिर कमेटी मैंबरों को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। एक घंटे की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पर इस दौरान काफी सामान जल गया।
NEWS SPONSERED BY:-
GUPTA PETHA SWEETS
VILLAGE- KATHERA, NANGAL DAM.
DISTT- ROPAR, PUNJAB.
AND
KALGIDHAR FURNITURE HOUSE
NANGAL BHALLAN ROAD
BHALLAN
