पिछले दिनों हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार।

पकड़े गए चोरों के साथ पुलिस अधिकारी।
पठानकोट, 13 नवंबर, सूरज सैनी:- शहर के शिवा जी नगर माडल टाउन में दो दिन के भीतर लाखों रूपये के गहने और कैश चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार चल रहा है। दोनों चोरों को पुलिस ने आज पत्रकारों के सम्मुख पेश किया तथा बताया कि मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता जहां पर चोरी हुई, वहीं पास ही किराये के मकान में रह रहा था, जिसका नाम मानव महाजन निवासी शिवा जी नगर है। जानकारी के अनुसार मानव महाजन की जुगियाल में न्यूडल की फैक्ट्री है तथा मौजूदा समय में काम न होने के कारण फैक्ट्री पर ताला लगने की नौवत आ चुकी है। मानव महाजन को करियाना दुकानदार के परिवार सहित शादी में जाने की बात पता थी। खुराफाती दिमाग ने फैक्ट्री में ही काम करने वाले दो युवकों रोहित निवासी सुंदर नगर और सन्नी निवासी अंगूरा वाला बाग को अपने साथ ले लिया। दोनों को पैसे का लालच देकर पहले सीढ़ी की मदद से करियाना दुकानदारा विनोद के घर में लाखों रूपये के गहने चुराए और उसके बाद शिवाजी नगर में इंजीनियर कंवरप्रीत के घर में लाखों रूपये के गहने चुराए लिये, जिसमें 4 लाख 20 हजार रूपये तथा डायमंड सेट व ज्वेलरी चुरा ली।
डिविजन नम्बर दो के पुलिस अधिकारी रमेश ने बताया कि मुख्य आरोपी मानव महाजन अभी फरार है, जिसके पास लूट की ज्वैलरी और पैसे है, जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
