आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खत्री सभा द्वारा 72 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शूज व जुरावें वितरित।

खत्री सभा के सदस्यों की तस्वीर।
पठानकोट, 08 नवंबर, सूरज सैनी:- शहर के आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खत्री सभा पठानकोट की तरफ से प्रधान संजय आनंद की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा की तरफ से स्कूल के 72 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शूज व जुरावें वितरित की गई। प्रधान संजय आनंद ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में शहर के प्रमुख समाज सेवक सुनील गंडोतरा और रामपाल भंडारी ने विशेष योगदान दिया है। सुनील गंडोतरा ने अपने स्वर्गीय पिता राम प्रकाश तथा स्वर्गीय माता राजरानी की याद में इस प्रोजेक्टर के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों का सहयोग करते हैं। इस मौके पर प्रधान संजय आनंद, कैशियर आर.के. खन्ना, चेयरमैन आदेश स्याल, जिला प्रधान विजय पासी, मुख्य सलाहकार अवतार अबरोल, सीनियर उपप्रधान सुशील महेंद्रू, प्रोजेक्ट चेयरमैन पी.आर. पासी, योगी सेठ, वरिंदर पुरी, एन.पी. धवन, प्रिंसिपल मधु सलारिया, परमजीत कौर, अनीता आदि उपस्थित थे।
