कश्यप राजपूत सभा की मासिक बैठक स्थगित।

जानकारी देते हुए पदाधिकारी।
Spread the love
पठानकोट, 28 दिसंबर, सूरज सैनी:- कश्यप राजपूत सभा की ओर से अपातकालीन बैठक का आयोजन प्रधान सुरेश बिट्टा की देखरेख में किया गया। इस मौके पर सुरेश बिट्टा ने बताया कि 29 दिसम्बर को सभा की आयोजित होने वाली मासिक बैठक को किन्ही कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को वैष्णो देवी मंदिर संत नगर में वार्षिक माता की चैकी का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर लगभग सभी तैयारियां सम्पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने समूह विरादरी सदस्यों को अपील करते हुए 31 दिसम्बर को मंदिर में आयोजित 8 से 12 बजे तक माता की चौकी में भाग लेने की अपील की।
