कश्यप राजपूत सभा की मासिक बैठक स्थगित।

SOORAJ SAINI NEWS

जानकारी देते हुए पदाधिकारी।

Spread the love
SOORAJ SAINI NEWS
जानकारी देते हुए पदाधिकारी।

पठानकोट, 28 दिसंबर, सूरज सैनी:- कश्यप राजपूत सभा की ओर से अपातकालीन बैठक का आयोजन प्रधान सुरेश बिट्टा की देखरेख में किया गया। इस मौके पर सुरेश बिट्टा ने बताया कि 29 दिसम्बर को सभा की आयोजित होने वाली मासिक बैठक को किन्ही कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को वैष्णो देवी मंदिर संत नगर में वार्षिक माता की चैकी का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर लगभग सभी तैयारियां सम्पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने समूह विरादरी सदस्यों को अपील करते हुए 31 दिसम्बर को मंदिर में आयोजित 8 से 12 बजे तक माता की चौकी में भाग लेने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!