कलमा मोड़ पर क्रेशर मालिकों ने लगाया जाम, मामला रॉयल्टी टैकस वालों और स्टोन क्रेशर मालिकों के बीच हुए विवाद का, पुलिस ने स्टोन क्रेशर के करिन्दे उठाए।

ILLEGAL MINING NEWS

जाम के दौरान सड़क पर खड़े क्रेशर मालिक।

Spread the love

गुस्साए स्टोन क्रेशर मालिकों ने पुलिस चौंकी कलमा मोड़ के सामने लगाया जाम।

ILLEGAL MINING NEWS
जाम के दौरान सड़क पर खड़े क्रेशर मालिक।

नंगल/नूरपुरबेदी, 10 जनवरी,मीडिया कोप्स:- एलग्रा, सेंसोवल, स्वाड़ा की स्वां नदी में लगे स्टोन क्रेशर के मालिकों को जब देर शाम पता लगा कि पुलिस ने उनके कारिंदों को जबरन उठा लिया तो उन्होंने गुस्से में आकर कलमा मोड़ पुलिस चोंकि के सामने रात आठ बजे के करीब जाम लगा दिया। क्रेशर मालिकों ने बताया कि उनके करिन्दे गुंडा टैक्स वालों के कहने पर उठाए गए हैं। कलमा मोड़ में वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

NEWS SPONSERED BY:-

SCHOOL TIME UNIFORM

ADDA MARKET, NANGAL DAM

DISTT-ROPAR

School time uniform

प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉयल्टी वालों का कुछ स्टोन क्रेशर की तरफ बकाया बताया गया है और उनकी ओर से बकाया रखने वाले स्टोन क्रेशर को माइनिंग विभाग की तरफ से सील लगवा दी गई थी। उक्त करैशरो की तरफ से सील तोड़ कर काम चलाने के बाद रॉयल्टी ठेकेदार ने सील तोड़ने की शिकायत की थी, जिसपर कार्यवाई करते हुए सी.आई.ए. स्टाफ की तरफ से चार स्टोन क्रेशर जिनमें जे.पी. इंटरप्राईज़ज़, साईं स्टोन क्रेशर, सिद्धि विनायक स्टोन क्रशर और भिंडर स्टोन क्रशर शामिल हैं, के मुंशी और कारिंदों को उठाकर पुलिस चौंकी कलमा मोड़ ले गए।

GUPTA PETHA SWEETS

VILLAGE-KATHERA, NANGAL DAM.

DISTT-ROPAR, PUNJAB.

GUPTA SWEETS
गुप्ता पेठा स्वीट्स

दूसरी तरफ़ उक्त स्टोन क्रेशर मालिकों ने रोर्यालटी वालों का कोई भी बकाया न होने की बात कही है और दोष लगाया है कि रोर्यालटी वालों की तरफ से उनके साथ धक्का किया जा रहा है जिसको वह बरदाश्त नहीं करेंगे। जहाँ स्टोन क्रेशर मालिकों ने यातायात ठप्प करके अपने कारिंदों को छुडवा लिया। वहीं उक्त स्टोन क्रेशर मालिक जिनमें मनदीप सिंह, सरबजीत कौर, दलजीत सिंह भिंडर, सुर्जित सिंह काहलों, तेजिन्दर सिंह लाडी आदि ने कहाकि वह रोर्यालटी वालों का धक्का नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहाकि जब तक प्रशासन यह नहीं बताता कि हमारे करिन्दे क्यों उठाये हैं वह धरने पर डटे रहेंगे और यातायात नहीं बहाल करेंगे। मौके पर पहूंचे एस.एच.ओ. नंगल पवन चौधरी एवं एस.एच.ओ. नूरपुर जतिन कपूर ने क्रेशर मालिकों को समझाने की कोशिश की परंतु किसी ठोस समाधान की शर्त पर ही क्रेशर मालिकों ने हटने की बात कही, जिसपर पुलिस अधिकारियों ने एस.एस.पी. रोपड़ के साथ कल मीटिंग करवाकर मामले का हल करवाने की बात कही। क्रेशर मालिकों ने सहमत होकर उसके बाद अपना धरना उठा लिया।

ADV. ASHUTOSH SINGH PATIAL

DISTT COURTS UNA, HIMACHAL PRADESH

DISTT COURTS ROPAR, PUNJAB

NANGAL NEWS
एडवोकेट आशुतोष सिंह पटियाल कार्ड

क्या है असली मामला:-

असल में यह सारा मामला अवैध माइनिंग और गुंडा पर्ची का है जिसको लेकर अक्सर क्रेशर मालिक और रॉयल्टी वालों के बीच ठनी रहती है। एक तरफ जहां इस जोन की सारी क्रेशर इंडस्ट्री ही नाजायज माइनिंग में लगी हुई है वहीं इस सारे दो नंबर के खेल को संरक्षण देने के लिए रॉयल्टी वाले हर क्रेशर से निकलने वाले सामान पर टैक्स लेते हैं और यह सारा दो नंबर का खेल प्रशासन की नाक के नीचे चलता है। रॉयल्टी टैक्स लेने वालों ने पंजाब की माइनिंग की हर खड़ का ठेका ले लिया है जो अभी पूरण तौर पर शुरू नहीं हुआ है जिसके कारण अभी इकठी की जाने वाली रॉयल्टी बिल्कुल नाजायज है पर अपनी अवैध माइनिंग को वैध बनाने के लिए क्रेशर मालिक इस टैक्स की भरपाई करते है और अगर कोई क्रेशर मालिक इनके आगे अड़ता है तो पुलिस ओर माइनिंग विभाग की मदद से उस क्रेशर मालिक को परेशान किया जाता है।

KALGIDHAR FURNITURE HOUSE

NANGAL BHALLAN ROAD

BHALLAN

MATTER
KALGIDHAR FURNITURE HOUSE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!