जोड़ीआँ सड़कों से मीरां पुर तक की सड़क पर डिवाइडर लेन ना होना हादसों को दे रहा है न्योता।

बीच में छोड़ी गई लाइन और सड़क पर कुछ दिखाई ना देने की तसवीर
Spread the love
भुनरहेड़ी 28 दिसंबर, कृष्ण गिर:- कुछ महीना पहले जोड़ीआँ सड़कों से लेकर मीरां पुर तक की सड़क बड़ी मुश्किल से बनी और सड़क बनने पर वाहनों की स्पीड बढ़ गई। लोगों ने इसका शुकर मनाते हुए सरकार का धन्यवाद किया। पर हादसों का डर अभी भी मंडरा रहा है क्योंकि इस सड़क पर डिवाइडर लेन अभी तक नहीं बन पाई। जोड़ीआं सड़को से एक साइड नैना कोत्त के अड्डे से थोड़ा पीछे तक पता नहीं क्यों ठेकेदार एक तरफ वाइट पट्टी लगाकर बीच में छोड़ कर चला गया। जबकि धुंध आने से पहले सड़क के दोनों और, बीच में डिवाडर लेन होनी चाहिए थी ताकि धुंध के कारण कोई हादसा ना हो। पता नहीं विभाग हमेशा समस्या के विकराल रूप धारण करने के बाद ही क्यों जागता है जबकि ऐसे काम समय रहते पूरे कर लिए जाने चाहिए।
