जे.एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक मेला आयोजित, कल होगा सम्पन्न।

JMK INTERNATIONAL SCHOOL PATHANKOT

वार्षिक मेले में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल स्टाफ।

Spread the love
JMK INTERNATIONAL SCHOOL PATHANKOT
वार्षिक मेले में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए स्कूल स्टाफ।
JMK INTERNATIONAL SCHOOL PATHANKOT
कार्यक्रम पेश करती स्कूल की छात्राएं।

पठानकोट, 09 नवंबर, सूरज सैनी:-  जे.एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में आज वार्षिक मेले का आयोजन प्रिंसिपल विनीता महाजन की अगुवाई में किया गया। जिसमें पांरपरिक धारा को परे रखकर इस वर्ष छात्र पाहुलदीप एवं छात्रा सकूनदीप कौर जोकि इस स्कूल में पिछले 15 नियमित वर्षो से स्कूल की नर्सरी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ रहे है, के माता पिता को मुख्यातिथि के तौर सम्मानित किया। अतिथियों ने रिब्बन काटकर अपने कर-कमलों से मेले का आगाज किया। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने बुक्के देकर मुख्यातिथि का स्वागत मेले में किया। मेले में लगाए गए झूले, सेल्फी स्टेशन, खाने-पीने का सामान और भारतीय संस्कृति के साथ जुड़ी विभिन्न प्रकार की वस्तुऐं आदि खासे आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं और जलपान के स्टाल भी लगाये गए। विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी मेले का खूब आनंद उठाया। इसके अलावा स्कूल चेयरपर्सन स्नेह कुठियाला, स्कूल के डायरैक्टर गुरदीप सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी जसबीर कौर विशेष रूप से शामिल हुऐ। इस मौके पर संबोधित करते हुऐ मुख्यातिथि छात्र पाहुलदीप सिंह के पिता परमजीत सिंह व माता हरविनीत कौर और छात्रा सकूनदीप की माता रूपिंद्र कौर ने शैक्षिक योगयता की सराहना की। उन्होंने प्रैस से रूबरू होते हुऐ बताया कि जे.एम.के. इंटरनेशनल स्कूल ने सदैव बच्चों व उनके हित सर्वोपरी रखें है। इसी कारणवश उनके बच्चें कक्षा नसर्री से कक्षा बारहवीं तक यही शिक्षा प्राप्त कर रहे है। उन्हें कभी भी किसी और विद्यालय में जाने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। उन्होंने सभी पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के माता-पिता को भी प्रेरित किया कि वे अपने बच्चें लगातार यहीं पढाये एवं अन्य लुभावने स्कूलों के लालच में न आये। उन्होंने स्कूल प्रबंधन व समूह स्टाफ की प्रंशसा की। प्रिंसिपल विनीता महाजन ने कहाकि मेले का उददेश्य विद्यार्थीयों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मकता की ओर ले जाना है। मेले में मनोरंजन, संस्कृति के साथ-साथ रंगारंग प्रस्तुतियों समेत कई विषयों को कवर किया गया है। संस्कृति से विद्यार्थियों को जोडऩे के लिए विशेष प्रबंध किया गया है। मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां और सेल्फी स्टेशन आदि बनाये गए हैं। उन्होनें बताया कि मेले का समापन रविवार 10 नवंबर को किया जाएगा। अंत में सकूनदीप की माता रूपिंद्र कौर और पाहुलदीप सिंह के पिता परमजीत सिंह को स्कूल प्रंबधन की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान समूह स्टाफ व विद्यार्थी मौूजद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान चंदन ग्रेवाल ने सफाई सेवकों को सुल्तानपुर लोधी रवाना किया।

महिला वकील को कॉल करके तंग करने वाले का स्केच होगा जारी।

किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-हरियाणा रूट की बसें न चलने से निराश होकर लौटेने को मजबूर यात्री।

सड़क धंसने से गड्ढे में फंसा कार का पहिया।

error: Content is protected !!