जे.एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन 9 व 10 नंवबर को।

जानकारी देते हुए प्रिंसिपल विनीता महाजन।
Spread the love
पठानकोट, 08 नवंबर, सूरज सैनी:- जे.एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन 9 व 10 नंवबर को किया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल विनीता महाजन ने बताया कि इस वार्षिक मेले में क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग शिरकत करके मेले का आगाज करेंगे। इसके अलावा स्कूल की चेयरपर्सन स्नेह कुठियाला मेले में विशेष रूप से शामिल होंगी। मेले में स्कूल के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा विभिन्न गतिविधियों व खाद्य सामग्रीयों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहाकि इस मेले में सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
