हिंदू को. बैंक के खाताधारकों के साथ चट्टान की भांति खड़ा जिला व्यापार मंडल।

मौके पर उपस्थित गणमान्य।
आरबीआई छह हजार रूपये की लीमिट को पचास हजार रूपये करेंः- प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता
पठानकोट, 11 नवंबर, सूरज सैनी:- कुछेक धनाड्य लोगों ने हिंदू को. बैंक का 80 करोड़ रूपया दबा कर रखा हुआ है तथा उन पैसों से वह ऐशो आराम की जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं, जबकि जिनके पैसे जमा है, वह धक्के खा रहे हैं। यह बात जिला व्यापार मंडल पठानकोट के प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने आज हिंदू को. बैंक को लेकर आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर उपस्थित समूह सदस्यओं ने कहाकि हिंदू को. बैंक में 90 हजार खाता धारक और शेयर होल्डरों की खून पसीने की कमाई पिछले आठ महीने से फंसी हुई है। इन खाता धारकों में बहुत बड़ी संख्या में हमारे छोटे व्यापारी भाई भी शामिल है। अब तक न तो पंजाब सरकार और न ही आर.बी.आई. ही इस गंभीर समस्या का समाधान ढूंढ पाई है। आज बैंक के खाता धारक अपनी खून पसीने की कमाई जो कि बैंक में जमा है को प्राप्त करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। न तो जिला प्रशासन और न ही राजनीतिक स्तर पर खाता धारकों को कोई पुख्ता आश्वासन मिला है। उन्होंने कहाकि जिला व्यापार मंडल पठानकोट सदैव खाता धारकों व शेयर होल्डरों के साथ चट्टान की भांति खड़ा है तथा वह उनके संघर्ष में किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगा। इस मौके पर प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, मनोज अरोड़ा, केवल शर्मा, विजय पासी तथा तरसेम धीमान ने संयुक्त रूप में पंजाब सरकार व विधायक तथा जिला प्रधासन से पुरजोर अपील करते हुए कहाकि बैंक को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाए ताकि बैंक खाताधारकों को राहत दी जा सके। अंत मेें उन्होंने बैंक को इस हालत में पहुंचाने वाले बैंक अधिकारियों तथा बैंक से करोडों रूपये लोन लेकर वापिस न लौटाने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग दोहराई और छह हजार की लिमिट को पचास हजार रूपये करने के लिए कहा।
