गोपालधाम गौशाला में चलाया गया सफाई अभियान।

राशी भेंट करते हुए समाजसेवी।
पठानकोट, 10 नवंबर, सूरज सैनी:- सर्कुलर रोड स्थित गोपालधाम गौशाला में अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष तौर पर पठानकोट मार्केटिंग एसोसिएशन के सदस्य अध्यक्ष अमित महाजन उपस्थित हुए। जिन्होंने गौशाला परिसर की सफाई की तथा गायों को चारा डाला। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य राजीव गुप्ता ने अपने पुत्र काहान गुप्ता के जन्मदिवस पर ₹5100 की राशि गौशाला को 1 दिन के चारे के लिए भेंट की। इस दौरान एसोसिएशन ने समिति द्वारा गायों के रखरखाव हेतु किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि वह आगे भी गौशाला में सेवा हेतु अवश्य आएंगे। इस दौरान अध्यक्ष विजय पासी ने कहाकि शहरवासियों के सहयोग से गौशाला में गायों को रखरखाव किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि सभी लोगों को इस पुण्य कार्य में भागीदार जरूर बनना चाहिए। इस दौरान अरुण भसीन, मनमोहन काला, लाभ सिंह, गरीबदास, भूपिंदर, विजय, विमल छाबड़ा, रोमी अग्रवाल, विकास जैन, एस.एम. शर्मा, विजय कुमार, पवन अग्रवाल, पुनीत शर्मा, सुमित, अंकुर, विकास, राजेंद्र, विकास, रजिंदर, अरुण आदि उपस्थित थे।
