खेल के साथ ही जिले में सांस्कृतिक नृत्य को बढ़ावा देना प्रशंसनीयः- इन्द्रजीत गुप्ता।

कार्ड का विमोचन करते गणमान्य।
पठानकोट, 27 दिसंबर, सूरज सैनी:- पठानकोट शहर में खेल के साथ ही सांस्कृतिक और नृत्य को बढ़ावा दिया जाना बेहद प्रशंसनीय बात है। यह विचार जिला व्यापार मंडल के प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने आज ढांगू रोड पर 30 दिसम्बर को आडोटोरियम में आयोजित हो रहे ग्रैंड फिनाले नृत्य प्रतियोगिता के कार्ड का विमोचन करने के दौरान व्यक्त किये। जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने कहाकि इस तरह के कार्यक्रमो में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा तो निखरती ही है, साथ ही में उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच भी मिलता है। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों अपनी शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर अक्शु मल्होत्रा, आयोजक दीप मेहरा व बब्बू खानपुरिया ने बताया कि प्रतियोगिता तीन स्तर पर होगी, सब जूनियर कैटागिरी तथा जूनियर व सीनियर। इस दौरान मुख्यातिथि के रूप में बाबा बिशन शह जी, विधायक अमित विज तथा तरसेम लाल शर्मा उपस्थित होगे। इस मौके पर उनके साथ सेंट्रल महाजन सभा प्रधान विजय महाजन, अमित महाजन, मनोज अरोड़ा, जीतू जंडियाल, सोनू, राकेश, शशि, बोध राज तथा अजय बागी के अतिरिक्त आर्य महाजन, सुरेन्द्र राही, सिमरन धीमान, मुस्कान, सपना, राहुल, सन्नी कश्यप, विशाल, नंदिता के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
