जिला व्यापार मंडल पठानकोट द्वारा व्यापार और व्यापारी हित हेतु किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय:- अनिल विज।

कार्यक्रम के दौरान रिबन काटते हुए मुख्यातिथि व उपस्थित अन्य।
पठानकोट, 10 जनवरी, सूरज सैनी:- जिला व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से व्यापार और व्यापारी हित हेतु किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने आज जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता के नेतृत्व में शहर की गांधी चौक में सब्जी फ्रूट और रेडीमेड एसोसिएशन के बैनर तले रेहड़ी मार्केट के नवीनीकरण कार्यक्रम के दौरान कही। इस मौके पर प्रधान शशि पाल व उपाध्यक्ष प्रेम कुमार ने मुख्यातिथि अनिल विज व जिला व्यापार मंडल पठानकोट के जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता का स्वागत हार पहना कर किया। जिला प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता ने कहाकि यह एसोसिएशन जिला व्यापार मंडल का एक अभिन्न अंग है तथा उनके समक्ष आती समस्याओं को विधायक अमित विज के नेतृत्व हल करवाया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान शशिपाल व उपाध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि रेहड़ी मार्केट से जुड़े दुकानदारो को जिला व्यापार मंडल पठानकोट के बैनर तले एकजुट होने का मौका मिला। आज उनके ही कारण वह लोग अपनी समस्याओं को प्रमुखता से जिला प्रशासन व पंजाब सरकार तक पहुंचा पा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने सब्जी मंडी में सफाई की व्यवस्था, पक्के बूथ बनाने तथा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग की। अनिल विज ने कहाकि उनकी समस्याओं का प्रमुखता से हल किया जाएगा। इस दौरान रेहड़ी मार्केट के नवीनीकरण के तहत उनके द्वारा सब्जी फ्रूंट एंड रेडीमेड एसोसिएशन के बोर्ड को मार्केट के मुख्यद्वार पर लगाया गया, जिसका अनिल विज की ओर से रिबनकाट कर उद्घाटन किया गया। जिला व्यापार मंडल के प्रधान इन्द्रजीत गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य स्टेट अवार्डी समीर शारदा, महासचिव नरेन्द्र वालिया तथा विजय महाजन ने इस दौरान आए हुए गणमान्यों का जहां स्वागत किया, वहीं जिला व्यापार मंडल द्वारा समाज हित किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। इस मौके पर उनके साथ राज कुमार काका, केवल शर्मा, एडवोकेट अजय, सैनी महासभा अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा, मनोज अरोड़ा, अमरजीत महाजन, जतिन्द्र जीतू, बिट्टू, शाम लाल, गुलजार, सुभाष महाजन, मनी, राज कुमार राजू, शम्मी, काला, सुदर्शन सैनी, हैप्पी, राम लुभाया के अतिरिक्त अन्य गणमाय भी उपस्थित थे।
