कार सेवा किला अनंदगढ़ में दमदमी टकसाल द्वारा नियुक्त मुखियों का विरोध शुरू।

लगाए गए दो मुखियों के विरोध में जानकारी देते हुए।
नंगल, 28 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- कार सेवा किला आनंदगढ़ के मुखी बाबा हरभजन सिंह पहलवान जी के अकाल चलाने के बाद दमदमी टकसाल की तरफ से कार सेवा किला आनंदगढ़ के लगाए गए दो मुखियों को लेकर संगत में रोष देखने को मिल रहा है। नंगल के गांव मैहतपुर से कार सेवा किला अनंदगढ़ के सेवकों द्वारा दो मुखी लगाने पर कड़ा एतराज जाहिर किया है। गांव मैहतपुर से मास्टर सरदार हरी सिंह, रणजीत सिंह, सोहन सिंह, सरदार रछपाल सिंह, सवर्न सिंह, कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, हरविंदर सिंह, सतनाम सिंह, जस्सी ने कहाकि कार सेवा किला आनंदगढ़ में संगत की बहुत श्रद्घा है। बाबा हरभजन सिंह पहलवान जी के स्र्वगवास होने से संगत को बहुत घाटा पढ़ा है पर अब दमदमी टकसाल द्वारा कार सेवा के जो दो मुखी लगाए है वह संगत की भावनाओं के विपरीत है। कार सेवा द्वारा हजारों जन कल्याण के कार्य किए गए है और सैकड़े काम चल रहे है। ऐसे में कार सेवा की बागढोर ऐसे महानपुरष को सौंपनी चाहिए जो यह कार्य संगत को साथ लेकर पूरे कर सके। दमदमी टकसाल ने जो कार सेवा के दो मुखी लगाए है जिनमें सुच्चा सिंह व सतनाम सिंह के बारे में संगत को कुछ नही पता और ना ही संगत उन्हें जानती है। कार सेवा किला आनंदगढ़ ट्रस्ट के जो मैंबरों और संगत की राय लेकर ही मुखी लगाया जाए। बाकी जो ट्रस्ट फैसला लेगी वह भी समूह संगत को मंजूर होगा। समूह संगत को पता है की कौन से ऐसे लोग है जो कार सेवा की बागढोर संभाल सकते है। हमारी मांग है के जल्द से जल्द कार सेवा किला आनंदगढ़ की बागढोर किसी योग महापुरष को सौंपी जाए। जिससे कार सेवा के मानव कल्याण के रोजाना के कार्य व चल रहे बड़े कार्य बिना रुकावट के चल सके। दमदमी टकसाल द्वारा लगाए गए दो मुखी कार सेवा किला आनंदगढ़ की संगत को कभी मंजूर नही होंगे।
