बी.बी.एम.बी. वर्कर यूनियन द्वारा बैठक आयोजित, एक अधिकारी के कर्मचारियों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार पर जताया रोष, रवैया नहीं बदलने पर 13 नवंबर से होगा अधिकारियों की कोठियों के समक्ष धरना प्रदर्शन।

बैठक के दौरान उपस्थित यूनियन के सदस्य।
नंगल, 07 नवंबर, करण चोपड़ा:- बी.बी.एम.बी. के कर्मचारी संगठन बी.बी.एम.बी. वर्कर यूनियन की एक अहम बैठक यूनियन अध्यक्ष राम कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के सहयोगी महिला तालमेल संघर्ष कमेटी की अध्यक्षा पूनम शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी हिसा लिया। इस मौके पर नंगल डैंम हेड वर्कस के एक अधिकारी पर अपने चहेते कर्मियों को छोड़ अन्य कर्मियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहाकि कर्मचारियों को कथित तौर पर धमकाना व अभद्र व्यवहार करना उस अधिकारी की आदत बन चुका है। यूनियन अध्यक्ष राम कुमार ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अगर उक्त अधिकारी ने कर्मचारियों के प्रति अपना व्यवहार ना बदला तो 13 नवंबर से बी.बी.एम.बी. अधिकारियों की कोठियों के समक्ष धरन्ना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिमेदार बी.बी.एम.बी. के स्थानीय अधिकारियों पर होगी। इस मौके पर दया नंद जोशी, मंगतराम, गुरप्रशाद्व, बंत सिंह, रजिंदर सिंह, गुरदयाल सिंह, चरन सिंह, नरेश कुमार, जसपाल सिंह, अजीत सिंह, राम सुमेर, अनूप कुमार के अलावा महिला तालमेल संघर्ष कमेटी की और से कांता देवी, बलजीत कौर, शकुंतला देवी, राधा रानी, ममता, सुरिंदर कौर, संध्या, निशा व आशीमा जोशी इत्यादि भी उपस्थित थे।
