अपनी अश्लील वीडियो बनाकर खुद ही करवाई थी वायरल, पति के खिलाफ करवाई थी झूठी शिकायत दर्ज।
पुलिस ने एक वर्ष से अधिक समय की पड़ताल करके पति के बेकसूर व पत्नी व उसके आशिक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज।
नंगल, 10 जनवरी, मीडिया कोप्स:- नंगल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक औरत ने अपना शादी से पहले वाला पहला प्यार पाने के लिए अपने मायके गांव में रहने वाले पुराने आशिक से मिलकर अपनी ही अशलील वीडियों बनाकर उसे नैट पर वायरल कर दिया। इस औरत ने इस घिनोने अपराध का इलजाम अपने पति पर लगा दिया, पर पुलिस ने एक वर्ष से अधिक समय बाद इस मसले को सुलझाते हुए, इस मामले की पूरी हक्कीत सामने ला दी और पति को बेकसूर साबित करके औरत व उसके पुराने आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
पुलिस की एफ.आई.आर. के अनुसार कालपनिक नाम रमेश कुमार निवासी नंगल के गांव ने 2018 के अगस्त महीने में अपनी पत्नी कालपनिक नाम अंजू मायके नंगल का ही गांव के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में लिखा के मेरी पत्नी की अशलील विडियों नैट पर वायरल हुई है। इस वीडियों में मेरी पत्नी के साथ एक व्यक्ति भी है। उसने पुलिस से मांग की मेरी पत्नी से पूछताछ की जाए और वीडियों वायरल करने वाले व्यक्ति की पता लगाया जाए। उधर दूसरी तरफ पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की मेरे पती ने मेरी अशलील वीडियों बना कर अपने एक रिश्तेदार से मिलकर नैट पर वायरल कर दी है। उसने बताया के हमारी शादी 2016 को हुई थी, मेरा सुसराल परिवार मुझे तंग परेशान करता है। वीडियों वायरल होने से मेरे मायके परिवार का और मेरा नाम बदनाम हुआ है। वीडियों वायरल करने में मेरे पति और उसके एक रिश्तेदार का ही हाथ है। तकरीबन एक वर्ष पांच महीने के बाद पुलिस ने दो दिन पहले पत्नी व उसके पुराने आशिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने पड़ताल में लिखा के पत्नी अंजू कालपनिक नाम का उसके मायके गांव में रहने वाले एक युवक से नजायज संबंध थे। इन दोंनो के बीच बचपन से ही प्यार था। पत्नी ने अपनी इच्छा की पूरती करते हुए और अपने पहले प्यार को पाने के लिए अपनी अशलील विडियो बनाकर नैट पर वायरल की। इसमें पती रमेश कुमार का कोई दोष नही है। पत्नी ने अपने पति के खिलाफ सभी झूठी शिकायते की है। पुलिस ने औरत व उसके मायके गांव के युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर दिया है।
डी.एस.पी. नरिंदर सिंह का कहना है के इस मामले की तफतीश मैं कर रहा हूं। हमारी तफतीश में यह हक्कीत सामने आई के औरत ने अपने पुराने आशिक से मिलकर वीडियो वायरल की है। हमने मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद हमने दोषियों के घरों में छापामारी की पर कोई मिला नही। बाकी तफतीश कथित दोषियों को पकडऩे के बाद पता चलेगी।
