सात लाख रूपये ड्रग मनी और हेरोइन के साथ पुलिस ने पकड़ा तस्कर।

पकड़ी गई नकदी के साथ पुलिस अधिकारी।
पठानकोट, 10 जनवरी, सूरज सैनी:- जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब कठुया निवासी एक व्यक्ति को 7 लाख 25 हजार रूपये की ड्रग मनी तथा 100 ग्राम होरोइन के साथ धर दबोचा गया। एस.पी. पठानकोट पी.एस. विर्क व डी.एस.पी. सिटी राजेन्द्र मन्हास ने संयुक्त रूप से प्रैस कान्फ्रैंस के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि नारकोटिस सैल के इंचार्ज भारत भूषण द्वारा गुप्त सूचना मिलने पर शहर के विभिन्न चौकों पर नाकाबंदी करवाई गई थी, इस दौरान छोटी नहर पेट्रोल पम्प के पास ए.एस.आई. सुरेन्द्र कुमार व ए.एस.आई. बलकार सिंह तथा ए.एस.आई. नरेन्द्र कुमार व ए.एस.आई. चम्बा सिंह ने स्विफ्ट कार नम्बर जेके 08 सी 6985 जोकि जम्मू कश्मीर राज्य से पठानकोट की तरफ आ रही थी को तलाशी ली गई तो उसमें से 7 लाख 25 हजार रूपये नकद तथा 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एस.पी. पी.एस. विर्क व डी.एस.पी. राजेन्द्र मन्हास ने बताया कि आरोपी कार चालक कमलदीप सिंह निवासी जसरोटा कठुआ की ओर से ड्रग मनी को शातिराना ढंग से कार के स्टेयरिंग के पास डेश बोर्ड के नीचे छिपाया गया था। सूचना पक्की होने पर व पुलिस के सजग जवानों द्वारा उसकी गहनता से तलाशी ली तो यह बरामदी हो सकी।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस नम्बर 6 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला ड्रग मनी से जुड़ा होने के कारण इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है, खासकर जब सारा मामला जम्मू कश्मीर राज्य के साथ जुड़़ा हुआ हो। इसी को देखते हुए देश और राज्य की अन्य सुरक्षा एजेेंसियां भी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं कि कहीं यह सारा मामला आतंकी संगठनों से तो नहीं जुड़ा। एस.पी. पठानकोट पी.एस. विर्क ने बताया कि पुलिस की ओर से इस संबंध में अपनी जांच में तेजी लाई जा रही है ताकि इसके पीछे अन्य आरोपियो को भी पकड़ा जा सके। इस दौरान इंचार्ज नारकोटिस सैल इंस्पेक्टर भारत भूषण भी मौजूद थे।
