सभी से बढ चढ कर इस धर्म संसद में पहुंचने कि की अपील।
नंगल, 05 दिसंबर, मिडिया कोप्स:- आर.एस.एस. एवं श्री राम जन्म भुमी न्यास रोपड इकाई की ओर से प्रचारक दीपक जी की अध्यक्षता में गांव गोल्हनी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 16 दिसंबर को भानुपली में बी.एड. कालेज के सामने वाले ग्राउंड में होने वाली धर्म संसद में बड़ी संख्या में आम लोगो को पहूंचने का आह्वान किया गया। उन्होने प्रत्येक गांव के गणमान्य लोगों से इस धर्म संसद में बढ़ चढ़ कर पहूंचने की अपील की और इस संबंध में ड्यूटीयां भी लगाई गई। उन्होने बताया कि श्री राम जन्म भूमि न्यास की ओर से धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री राम प्रत्येक हिंदु के इष्ट हैं चाहे वह किसी भी राजनितिक पार्टी से संबंध रखता हो। उन्होने सभी सें पार्टी बाजी से ऊपर उठ कर इस धर्म संसद मे पहुंचने की अपील की। उन्होने बताया कि इससे पहले 11 तारीख को मौजोवाल से लेकर भल्लाण तक रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्री राम मंदिर न्यास का संदेश सारे क्षेत्र में जन जन तक पहुंचाया जाऐगा। भाजपा जिला प्रधान जतिंद्र सिंह अटवाल, पंजाव भाजपा सचिव एवं हलका इंचार्ज डा. परमिंद्र सिंह ने भी समूह कार्यकर्ताओं से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत लगाकर कार्य करने का आहवान किया। इस मौके पर मंडल प्रधान कंवर पोसवाल, भाजयुमों मंडल प्रधान मोहन लाल चौधरी, नानक चंद लंबरदार कुलग्रां, रजनीश पस्सिवाल, संदीप गोल्हणी, गुरनाम पस्सिवाल, शिव मजारी, संदीप भीखापुर, देवदत्त शर्मा, दीपक खेडा, रंजीत सिंह भटटी, हरजीत सहजोवाल, बौबी संगतपुरा, रिंकू भट्टों, विक्की नानग्रां, कप्तान रमेश सूरवाल, रजिंद्र सैणी पाजी गोल्हणी, शशि वर्मा भल्लडी, हरिकिशन सैनी भलाण, सोमनाथ सैनी, मोहन लाल आदि बडी संख्या में गण्मान्य एवं युवा उपस्थित थे।