मानिक राव साथियो सहित हुए शिव सेना पंजाब में शामिल।

मौके की तस्वीर।
मोहाली में शिव सेना को मिला बहुत बल:- राजेश मलिक।
मोहाली, 07 फरवरी, मीडिया कोप्स:- आज शिव सेना पंजाब की एक बैठक मोहाली प्रधान राजेश मालिक की अध्यक्षता में सनी एन्क्लेव खरड़ में हुई। इस बैठक में शिव सेना मुखी संजीव घनौली विशेष तौर पर शामिल हुए। संजीव घनौली ने कहा की आज बहुत ख़ुशी की बात है शिव सेना पंजाब की गतिविधियों को देख कर बहुत नौजवान युवक शिव सेना पंजाब में शामिल हो रहे है। आज खरड़ में सैंकड़ो युवक शिव सेना पंजाब में शामिल हुए। शामिल हो रहे युवकों में मानिक राव, अभितेज सिंह, मनोज राव, मुनीश पाहुजा, रोहित शर्मा, नवनीत सचदेवा, स्वपन बरार, शैलेन्द्र, विशेष, आदि युवक शिव सेना पंजाब में शामिल हुए।
इन सभी का सिरोपा डाल कर शिव सेना पंजाब में स्वागत किया गया। संजीव घनौली ने प्रेस वार्ता में बोला की आज बहुत सोचने वाली बात है की किसानी आंदोलन की आड़ में नौजवान युवकों को गलत दिशा की और मोडा जा रहा है और माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। घनौली ने कहा की एक तरफ किसानी नेता बोल रहे है की 26 जनवरी को दिल्ली लाल किले में जो झंडा लेहराया गया उस समय ये सभी बोल रहे थे की ये शरारती लोग हमारे आंदोलन को खतम कर रहे है और इनसे हमारा कोई लेन देन नहीं, और अब ज़ब पुलिस प्रशाशन ने उन शरारती लोगो पर कार्यवाही करके जेल में डाल दिया तो अब कुछ पोलिटिकल नेता उनको जेल से रिहा करवाने के लिए वकील कर रहे है। घनौली ने नेताओं से कहा की वो दोगली राजनीती छोड़ कर बताये की जो लाल किले में झंडा लेहराया वो उनके ही आदमी थे। घनौली ने केंद्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा की जिसने भी शरारत की उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, नहीं तो ये कहीं और किसानी आंदोलन की आड़ में देश को नुकसान पहुँचाने के लिए कोई और शरारत ना करे। इस मोके मोहाली उप प्रधान संजीव सिंगला, मोहाली यूथ चेयरमैन सुशील गुप्ता, मोहाली प्रेस सचिव सुशील बिल्लू, रोपड़ चेयरमैन सचिन घनौली आदि शिव सैनिक शामिल थे।
