लाला लाजपत राय हस्पताल में लगीं लिफट।
नंगल, 05 दिसंबर, मिडिया कोप्स:- नंगल के लोगों को सेहत सुविधा देने के लिए लाला लाजपत राय सिविल अस्पताल नंगल का जल्द ही लोकअर्पण किया जायेगा। इसके बाकी रहते कार्यों को अगले पंद्रह दिनों में मुकम्मल करके सेहत विभाग की तरफ से अस्पताल का जल्द ही नोटिफिकेशन करवाया जायेगा, जिससे नंगल और समूचे क्षेत्र के लोगों को उचित एवं बेहतर सेहत सुविधाऐं मुहैया करवाई जा सकें। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब विधानसभा स्पीकर एवं क्षेत्र के विधायक राणा कंवरपाल सिंह ने किया। उन्होने कहाकि नंगल सिविल अस्पताल की इमारत में दो लिफटें भी लगवा दीं गई हैं और इस इमारत में अस्पताल के लिए अपेक्षित समूचा सिविल विभाग का काम चल रहा है। उन्होने कहाकि अस्पताल के लिए जरुरी एवं बुनियादी ढांचे को मुकम्मल करने सम्बन्धित सेहत विभाग से नोटिफिकेशन करवा कर एक आधुनिक सुविधाओं से लैस सिविल अस्पताल नंगल जल्द ही लोकअर्पण किया जायेगा। उन्होने कहाकि इलाके के लोगों की लंबे समय से यहां सिवल हस्पताल की मांग इसके कार्यशील होने के साथ ही पूरी हो जायेगी और जरूरतमंद लोग यहां अच्छी सेहत सुविधाऐं प्राप्त कर सकेंगे।