सुरेश सहोड द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु किया गया रुपय 3100 का सहयोग।

चेक सौपते समय की तस्वीर।
नंगल, 02 मार्च, मीडिया कोप्स:- श्री अयोध्या जी में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु देश भर में चलाए जा रहे धन संग्रह अभियान को आगे बढ़ाते हुए धन संग्रह समिति के सदस्य के.के. सूद द्वारा अन्य सदस्यों को साथ लेकर स्वयं सेवक व वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेश सहोड़ एवं उनकी धर्म-पत्नी अंजू बाला द्वारा मंदिर निर्माण हेतु रुपय 3100 का सहयोग किया। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरनाथ शर्मा एवं जेपी शारदा आदि उपस्थित थे।
