Mediacops

Menu
  • Home
  • राज्य
    • पंजाब
      • रोपड़
      • नवाँशहर
      • होशियारपुर
      • जालंधर
      • लुधियाना
      • मोहाली
      • अमृतसर
      • बठिंडा
    • हिमाचल प्रदेश
      • ऊना
      • बिलासपुर
      • हमीरपुर
      • सोलन
      • शिमला
      • कांगड़ा
      • कुल्लु
      • चम्बा
      • किन्नौर
      • मंडी
    • हरियाणा
    • दिल्ली
      • देश
  • वीडियो
    • लाहुल स्पीति
      • सिरमौर
      • चंडीगढ़
  • राशिफल
    • फोटो
      • मनोरंजन
  • प्रौद्योगिकी
Menu
MEDIA COPS NEWS

‘सरबत का भला’ संदेश देता पंजाब।

Posted on January 16, 2022 by mediacops
MEDIA COPS NEWS
इं. कृष्‍ण कान्‍त सूद की तस्वीर।

नंगल, 16 जनवरी, मीडिया कोप्स:- हमारा हंसता-खेलता समृद्ध पंजाब, मेहनतकश और प्रगतिशील पंजाब, देश में सबसे ज्यादा अनाज और दूध पैदा करने वाला पंजाब, मेंहमान-नवाज़ी में अग्रणी पंजाब, देश का रक्षक पंजाब, ‘सरबत का भला’ संदेश देता पंजाब। पंजाब, पंजाबियों और पंजाबीयत ने देश और दुनिया में जो खास प्रतिष्ठा व पहचान हासिल की है, उस पर हमें गर्व है। लेकिन, आज हिर्दय उदास है, क्योंकि आज ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि हमारे पंजाब को नज़र लग गई है। इन शब्दों का प्रगटावा समाजसेवी ई. के.के. सूद ने मीडिया कोप्स के साथ खास बातचीत के दौरान किया। उन्होंने अफसोस व्यक्त करते हुए कहाकि हमारा पंजाब खनन माफिया, ड्रग माफिया जैसे सिंडिकेटों की चपेट में आ गया दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहाकि आज हमारे पंजाब के बहुत से युवा नशे के दुष्चक्र में पड़ चुके हैं, हमारे कई भोले-भाले पंजाबी कभी न खत्म होने वाले कर्ज के चक्र में उलझ गए हैं, रोजगार के अवसरों की कमी ने पंजाब के लोगों को अपनी जमीन-जायदाद तक बेचकर बच्‍चों को विदेश भेजने के लिए मजबूर किया है। शरारती तत्व बेअदबी की घटनाओं के माध्यम से  सामाजिक एकता को भंग करने पर आमादा हैं। हमारे पंजाब क्षेत्र में भूजल जहरीला हो गया है और भूजल स्तर बहुत नीचे चला गया है। पंजाब में उद्योग और कई अन्य व्यावसायिक उद्यम कोरोना काल के प्रभाव में खराब हो गए हैं। भोले-भाले पंजाबी लोग लगता है कि मुफ्त में राजनीतिक नेताओं के मुफ्तखोरी के खोखले व भ्रामक वायदों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा किया कि समय आ गया है आओ! हम सब पंजाब के लोग अपने अंतकरण में झाँके और एकजुट होकर भावी विधानसभा चुनाव के मौके पर इस 14 फरवरी को मतदान करने वाले अपने संवैधानिक अधिकार का सही उपयोग करके ऐसे उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनायें जोकि विधानसभा में पहुँचकर पंजाब में रोजगार के अवसर पैदा करने हेतु, पंजाब में उद्योग लाने के लिए, पंजाब में कृषि को बढ़ावा देने के लिए व किसानों की आय बढ़ाने के लिए, पंजाब में नई बिजली उत्पादन की परियोजनाएं स्थापित करने के लिए, पंजाब में पर्यटन आदि क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्न करें, ताकि हमारा पंजाब अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त कर भारत देश में अपना प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।

Related

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

©2022 Mediacops | Design: Newspaperly WordPress Theme