जालंधर, 31 अगस्त, विशाल:- जमशेर चौकी के अंतर्गत आते धर्मपुरा में मंगलवार दोपहर सड़क किनारे युवक की लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान हंसराज काकू पुत्र बिल्ला निवासी खांबड़ा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक सोफा बनाने का काम करता था और मंगलवार सुबह अपने किसी दोस्त के साथ घर से बाहर निकला था जिसके कुछ देर बाद उसका शव धर्मपुरा प्राथमिक स्कूल के पास सुनसान इलाके में मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
