श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी:- सांसद तिवारी।

MEDIA COPS NEWS

मौके पर नीवपत्थर रखते समय की तस्वीर।

Spread the love

अलग-अलग गांवों में विकास कार्यों हेतु ग्रांटों के फंड जारी किए।

MEDIA COPS NEWS
मौके पर नीवपत्थर रखते समय की तस्वीर।

बंगा, 20 फरवरी, मीडिया कोप्स:- श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि लोकसभा क्षेत्र में विकास हेतु फंड्स की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में राज्य के सर्वपक्षीय विकास हेतु वचनबद्ध है। सांसद तिवारी बंगा हल्का के अलग-अलग गांवों में विकास कार्यों की शुरुआत करने के अवसर पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहाकि लोकसभा क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता है और यहां विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहाकि पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा विकास कार्यों हेतु लगातार फंड मुहैया करवाया जा रहे हैं, ताकि गांवों में भी शहरों के स्तर पर सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकें। जिन्होंने इस दौरान गांव ओड़, बखलोर, चाहल खुर्द, हेड़ीया, लड़ोआ, रेहपा, ताहरपुर में पार्कों, गलियों-नालियों, सोलर लाइटों, जिम इत्यादि विकास कार्यों हेतु करीब 1.89 करोड़ रुपए की ग्रांटों के फंड मुहैया करवाए। इसी के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायतों को ग्रांटों का अच्छे तरीके से प्रयोग करने और इनके इस्तेमाल संबंधी सर्टिफिकेट जल्द प्रशासन को मुहैया करवाने की ताकीद भी की, ताकि और ग्रांट जारी की जा सके। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को काले खेती कानूनों के लिए भी निशाने पर लिया, जो लगातार चल रहे किसान आंदोलन के बीच अभी तक अड़ियल रवैया अपनाए रखे हैं। इस दौरान अन्यों के अलावा, सतवीर सिंह पल्लीझिक्की चेयरमैन नवांशहर योजना बोर्ड, पवन दीवान चेयरमैन पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड, हरमेश कौर चेयरपरसन जिला परिषद नवांशहर, ठेकेदार राजिंदर सिंह, डॉ हरप्रीत कैंथ, सरपंच योगराज, हरभजन सिंह भरोली, राजेंद्र शर्मा, मास्टर कुलवरण सिंह, बीडीओ राजेश चड्ढा, शोखी राम, विजय शर्मा, कमलजीत सिंह बंगा, रघबीर सिंह बिल्ला, सरपंच जसमीना, मुलख राज सरपंच, वरिंदर सिंह लक्की सरपंच, सतनाम सिंह एनआरआई यूके भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

विक्टोरिया गार्डन में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की माता बिमला देवी को भेंट की गई श्रद्धांजलि।

सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में वीरवार रात को पहुंची नौ सिद्ध शक्तिपीठों से पावन ज्योति को शहर से किया गया रवाना।

खड्डे में गिरा टेंपो, बाल-बाल बचे तीन लोग।

प्रसिद्ध रेस्लर द ग्रेट खली इन दिनों बने गिटारिस्ट।

error: Content is protected !!