अगर प्रशासन ने 22 दिनो मे फायरब्रेगड़ गाड़ी का इतजाम नही किया तो हम अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगे —
श्री आनंदपुर साहिब, 26 मई,जगदेव सिंह:- शिव सेना पंजाब प्रधान गुरप्रीत सिंह लाड़ी के दिशार्निदेशो के अनुसार एक अहम बैठक शिव सेना पंजाब चेयरमैन बिकरमजीत सिंह सोनू की प्रधानगी मे हुई। इस मौके पर श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र मे आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड़ गाड़ी न होने के विषय पर विचार किर्मश किया गया। बिकरमजीत सिंह सोनू ने प्रशासन के 22 दिन देते हुए कहा कि अगर इन 22 दिनो मे फायरब्रिेगड़ की गाड़ी का इतजाम नही किया गया तो श्री आनंदपुर साहिब तहसील दफतर के सामने अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर बैठेगे।
इस मौके पर पत्रकारो से बात करते हुए पंजाब चेयरमैन बिकरमजीत सिंह सोनू व प्रधान मैहतपुर सुरेश कुमार शेछा ( हिमाचल प्रदेश ) ने कहा कि प्रेत्येक वर्ष गर्मियों के मोसम मे आग के कारण जहां लोगो को माली नूकसान सहन करना पड़ता है वही आग के कारण कुदरती वन संपदा को भी काफी नुकसान झेलना पड़ता है । उन्होने कहा कि अगर श्री आनंदपुर साहिब व नूरपुरबेदी क्षेत्र मे आग लगती है तो श्री आनंदपुर साहिब मे फायरब्रिगेड़ न होने के कारण गाड़ी नंगल व रुपनगर से मगवानी पड़ती है। उन्होने कहा कि सूचना दिए जाने के करीब 2 घंटे के बाद फायरब्रिगेड़ घटना स्थल पर पुहंचती है तब तक तो बहुत नुकसान हो जाता है ।
उन्होने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब पंजाब के प्रमुख शहरो मे शूमार हो चुका है व श्री आनंदपुर साहिब नगर कोसिल को पहले दर्जे की बनाया गया मगर बहुत दुख की बात है कि श्री आनंदपुर साहिब के साथ लगते दर्जनों गावों को फायरब्रिगेड़ की सुविधा प्राप्त नही है। उन्होने कहा कि सोमवार को शिव सेना का शिष्टमंड़ल पंजाब प्रधान गुरप्रीत सिंह लाड़ी की अगवाई मे स्थानक एस.डी.एम. को मिलकर एक माग पत्र के माध्यम से फायरब्रिगेड़ की कमी से अवगत करवाया जाएगा । उन्होने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगले 22 दिनों मे श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र मे फायरब्रिगेड़ की गाड़ी के इंतजाम नही किया गया तो हम मजबूर हो कर श्री आनंदपुर साहिब तहसील कोंप्लैक्स के आगे अनिसचित काल के लिए भूख हड़ताल करेगे, जिस की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।
इस मौके प्रधान मैहतपुर सुरेश कुमार शेछा, नरेश कुमार, राज कमार, पंकज भाटिया, सोरव शर्मा मैहतपुर, करण शर्मा, अर्चाय नरेश कुमार, अकुश शर्मा आदि उपस्थित थे ।
I waas suggested this website through my cousin. I’m no longer
certain whether or not this put up is written threough
him as no one ekse know such exact about my difficulty.
You are wonderful! Thanks! http://forum.Cashpoin.com/member.php?action=profile&uid=124227
I wwas suggested this website through my cousin. I’m no longer
certain whether or not this putt up is written through him
as noo one else know such esact about my difficulty. You are wonderful!
Thanks! http://forum.Cashpoin.com/member.php?action=profile&uid=124227