अमृतसर, 16 अगस्त, अशोक सैनी:- शिवसेना केसरी के रमन पंडित सहित अन्य नेताओं द्वारा अमृतसर सहित कई जगहों पर झंडा फहराया गया। देश की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी मौजूद थे। इस मौके पर मौजूद शिवसैनिकों में तिरंगा फहराते हुए देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इस मौके पर सभी ने आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी और देश के बाहर बैठे खालिस्तानी कार्यकर्ता पन्नू का पुतला जला कर उसके नापाक इरादों के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। रमन पंडित ने कहाकि ऐसे अराजकता फैलाने वाले लोगों की इच्छा को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा जो देश का माहौल खराब करना चाहते हैं। इसी को लेकर आज जहां शिवसैनिकों ने पन्नू का पुतला फूंका, वहीं पंजाब के लोगों को खालिस्तानी पन्नू और उसकी बातों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील भी की।
