पंचकूला के अधिकारियों द्वारा जीरकपुर नगर कौंसिल के अधिकारियो की समस्याओं के हल के लिए हर संभव मदद का आश्वाशन
जीरकपुर, 5 जुलाई, देवराज शर्मा:- बीते दिनों ढकोली स्थित एम.एस. एन्क्लेव के साथ लगते पंचकूला के बॉर्डर पर सेक्टर-20 स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट के ओवरफ्लो होने के बाद से गंदा पानी हजारों लोगों के लिए मुसीबत बन गया गया था। पंचकूला की ओर से नालों से गंदा पानी जीरकपुर सीमा में पहुंचने की समस्या का हल निकालने को लेकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दीपिन्दर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में जिऱकपुर के नगर कौंसिल के अधिकारियों ने आज पंचकूला के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मिटिंग की। इस बारे में पंचकूला प्रशासन से पहले भी कई बार मीटिंग की जा चुकी है, लेकिन कोई भी नतीजा न निकलता देख दीपिन्दर ढिल्लों ने आज प्राधिकरण के अफसरों से मीटिंग कर जीरकपुर और पंचकूला के बार्डर को बेहतर डेवलमेंट करने के बाबत विस्तृत विचार चर्चा की। आज पंचकूला के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लेकर ढकोली, बलटाना और पंचकूला के सेक्टर 19 के बीच बह रहे नाले को लेकर दोनों ओर के अधिकारियों ने मुलाकात कर हल निकालने को लेकर प्लानिंग की। पिछले कई वर्षों से बरसात के दिनों में पंचकूला के बरसाती नालों का गंदा पानी जो जीरकपुर में पहुंचता है, को लेकर विस्तृत विचार चर्चा कर जॉइंट एक्शन प्लान का रोड़मैप तैयार किया गया। ढिल्लों ने बताया कि पंचकूला के अधिकारियों द्वारा जीरकपुर नगर कौंसिल के अधिकारियों को सभी समस्याओं के हल के लिए हर संभव मदद का आश्वाशन दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचकुला से जीरकपुर पहुंच रहे गंदे पानी समेत पंजाब व हरियाणा के बॉर्डर को सांझा प्लान बना डेवेलप करने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। ढिल्लों ने कहा की विधायक एन.के. शर्मा ने अपने प्रोपर्टी व्यवसाय के स्वार्थ में शहर के उत्तर पूर्वी हिस्से के विकास की कभी सोची ही नही, क्योकी इसी कारण उनका प्रोपर्टी व्यवसाय शहर के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में खूब फल फूल रहा है। उन्होने कहा कि शर्मा चाहते ही नहीं कि इस क्षेत्र का कभी विकास हो जबकि इस क्षेत्र को बेहतर डेवेलप करने की आपार संभावनाऐं है। इस मीटिंग के बारे में बताते हुए मनवीर सिंह गिल ने कहा कि पंचकूला के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को चैनललाइज करने व ढकोली के ड्रेनेज सिस्टम में मिलाने के लिए पाइपें डालने को लेकर सांझा सहमती बन गई है, जिसके लिए सांझे तौर पर बजट बना काम शीघ्र ड्रेनेज डिपार्टमेंट को सौप दिया जाएगा। इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईएन एन.के. पायल, एस.डी.ओ. रामपाल, जे.ई. एस.सी. मित्तल, जीरकपुर नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी मनवीर सिंह गिल, एम.ई. विनय महाजन, एस.डी.ओ. वरिंदर कुमार, जे.ई. पवनदीप सिंह, भूपिंदर सिंह मंटू व हरजीत सिंह मिंटा आदि भी उपस्थित थे।
विधायक ने अपने प्रोपर्टी व्यवसाय के स्वार्थ में शहर के उत्तर पूर्वी हिस्से के विकास की कभी सोची ही नही:- दीपिन्दर सिंह ढिल्लों
Spread the love
A lot of thanks for every one of your effort
on this web site. Betty enjoys setting aside time for
investigation and it is easy to understand why.
A lot of people hear all about the powerful mode you render very
important ideas by means of your website and invigorate participation from
the others on the idea while my daughter is undoubtedly becoming educated
a whole lot. Take pleasure in the rest of the year.
You are always conducting a really good job. http://infiniflux.com/qa/index.php/70712/buy-hoodia-balance-%26-lose-the-fat
thanks for your appreciation