नंगल, 10 दिसंबर, मीडिया कोप्स:- नंगल में बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण के मौजूदा समय में पैदा हुए हालातों के लिए पूर्ण तौर पर भाजपा की लोकल लीडरशिप जिम्मेदार है। इन शब्दों का प्रगटावा पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने नंगल स्थित अपने सरकारी निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया।
क्या कहा विधानसभा स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने देखिए वीडियो में:-
इस मौके पर बिना किसी लीडर का नाम लिए उन्होंने कहाकि कुछ समय पहले पंजाब सरकार और नंगल नगर कौंसिल की ओर से ढोलां वाला पुल बनाने का प्रस्ताव पास किया था जिसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था पर उस समय नंगल भाजपा ने इसको लेकर एक प्रेस वार्ता कर उस पुल को गैरवाजिब बताते हुए उसका विरोध किया था और बाद में केंद्र सरकार का हस्तक्षेप करवाकर उस पुल के कार्य को रुकवा दिया था जिससे पंजाब सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था। राणा के.पी. सिंह ने कहाकि की अगर उस समय वह पुल बन गया होता तो शायद आज लोगों को इतनी परेशानी का सामना न करना पड़ता और हिमाचल से आने वाली छोटी गाड़ियों का ट्रैफिक उस रास्ते से शहर के बाजारों से होता हुआ अपने गंतव्य स्थान तक पहूंच जाता।
