नंगल, 18 जनवरी, मीडिया कोप्स:- अगले माह होने वाले विधानसभा चुनावों में राजनेताओं के बनते बिगड़ते समीकरणों पर मीडिया कोप्स लोगों की राय जानने के लिए लोगों तक अपनी पहूंच बना रहा है और चुनावों के मौजूदा समीकरणों की समीक्षा कर रहा जिसको लेकर आज मीडिया कोप्स ने बाहती सभा के पदाधिकारी एवं सीनियर कांग्रेसी नेता रिटायर्ड प्रिंसिपल राम गोपाल चौधरी से मुलाकात की। इस मौके पर बेबाकी से मौजूदा राजनीतिक समीकरणों पर अपनी राय रखते हुए रिटायर्ड प्रिंसिपल राम गोपाल चौधरी ने क्या कहा वीडियो में सुनिए।
