रोपड़, 26 जनवरी, मीडिया कोप्स:- आज शिवसेना पंजाब की तरफ से 73वां गणतंत्र दिवस मेन बाजार घनौली के चौक पर तिरंगा लहरा कर मनाया गया।इस अवसर पर शिवसेना जिला चेयरमैन सचिन घनौली, बीजेपी प्रमुख प्रिंस कौशिक, श्री राम गोपाल, डॉक्टर नरेंद्र मड़कन, नरेश कुमार बब्बू, गौरव शर्मा, मोहित केहर, सुरेश पंच, केहर, भूपेंदर सिंह, पूर्व पंच संजय सहित पूरे बाजार के दुकानदारों में भाग लिया। एसएचओ सदर रोपड़ इस्पेक्टर अमरदीप, घनौली इंचार्ज एस.आई. केवल सिंह पुलिस बल सहित मौजूद थे। इस मोके पर पूरे बाजार मैं लड्डू बांटे गये।
